Friday, September 26, 2025

Related Posts

Darbhanga AIIMS के शिलान्यास के साथ ही पीएम मोदी झंझारपुर लौकहा रेलखंड पर रेल परिचालन को भी दिखाएंगे हरी झंडी

मधुबनी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को दरभंगा में एम्स का शिलान्यास करने के लिए पहुंचेंगे। पीएम मोदी दरभंगा में सिर्फ एम्स का शिलान्यास ही नहीं करेंगे बल्कि मिथिलावासियों को और भी कई सौगात देंगे। वे झंझारपुर लौकहा रेलखंड पर रेल परिचालन का उद्घाटन भी करेंगे। इस रेलखंड पर पिछले करीब साढ़े सात वर्षों से रेल परिचालन बंद है। रेलवे के आमान परिवर्तन के बाद करीब छः महीने से इस क्षेत्र के निवासी रेल चलने का इंतजार कर रहे हैं।

इस रेलखंड पर ट्रेन नहीं चलने से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था लेकिन वे एक बेहतर सुविधा की आस में परेशानी झेल रहे थे जिसे अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को खत्म कर देंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रिमोट के माध्यम से झंझारपुर लौकहा रेलखंड पर रेल परिचालन की शुरुआत करेंगे। जानकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री 13 नवंबर को दरभंगा में एम्स का शिलान्यास करेंगे और उसके बाद एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे। इसी दौरान वे रिमोट के माध्यम से झंझारपुर लौकहा रेलखंड पर ट्रेन परिचालन का उद्घाटन करेंगे।

उद्घाटन के लिए कार्यक्रम स्थल झंझारपुर जंक्शन होगा। उद्घाटन समारोह के लिए रेलवे ने भी अपनी तैयारी शुरू कर दी है। झंझारपुर लौकहा रेलखंड पर रेल परिचालन की खबर सामने आने के बाद स्थानीय लोगों में भी ख़ुशी का माहौल देखा जा रहा है। बता दें कि वर्ष 2017 में आमान परिवर्तन और विद्युतीकरण कार्य के लिए दरभंगा से निर्मली और लौकहा तक के रेलखंड को बंद कर दिया गया था। हालांकि दरभंगा से निर्मली रेल खंड पर रेल परिचालन शुरू कर दी गई है और अब लौकहा रेलखंड पर भी परिचालन शुरू की जा रही है।

https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos

यह भी पढ़ें-  लॉरेंस के गुर्गे ने स्नैपचैट पर की थी बाबा सिद्दीकी के मर्डर की डील, आस्ट्रेलियाई ग्लॉक पिस्टल से की हत्या

Darbhanga AIIMS Darbhanga AIIMS Darbhanga AIIMS v

Darbhanga AIIMS

142,000FansLike
24,100FollowersFollow
628FollowersFollow
619,000SubscribersSubscribe