हेमंत सरकार ने JSSC CGL की पेपर बेच दी-अमर बाउरी का बड़ा आरोप…

हेमंत सरकार ने JSSC CGL की पेरप बेच दी-अमर बाउरी का बड़ा आरोप...

Ranchi : नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए हेमंत सरकार पर जमकर हमला बोला है। राज्य सरकार बांग्लादेशी घुसपैठियो को संरक्षण दे रही है। अब तो कोर्ट ने भी बांग्लादेशी घुसपैठ राज्य की संप्रभुता के लिए खतरा बताया है। सरकार ने डरा धमका कर हर जुगाड़ लगाया है।

ये भी पढ़ें- Jharkhand Politics : मंत्री इरफान अंसारी का बड़ा बयान-हम बीजेपी को बर्बाद कर देंगे ! 

वहीं जेएसएससी सीजीएल (JSSC CGL) परीक्षा को लेकर कहा कि सरकार की ओर से तुगलकी फरमान जारी कर दिया जाता है, पहले दिन 8 बजे नेट बंद कर दिया, दूसरे दिन रात के 2 बजे नेट बंद कर दिया मैं पूछना चाहता हूं क्यों। इसलिए क्योंकि आपने जिसे बेचा था वो कहीं और न दे दे। परीक्षा आयोजित कर अपने आप को तीसमारखाँ समझ रहे हैं।

JSSC CGL पेपर लीक मामले की सीबीआई जांच होनी चाहिए

झारखण्ड की बदनामी देशभर में हो रही है। सरकार युवाओं को नौकरी नहीं देना चाहती है। बच्चों ने आगे आकर सबूत दिया,  क्वेश्चन के जवाब मेरे पास भी है। अगर गड़बड़ियां हुई है तो कोई बच नहीं सकता। आज युवाओं को डराने का काम किया जा रहा है। ये साबित हो गया है कि हेमन्त सोरेन नियुक्तियों को बेचना चाहती है।

ये भी पढ़ें- JSSC CGL Exam : पेपर लीक के विवादों के बीच JSSC ने जारी की Answer Key 

हेराफेरी कर डाटाबेस में बदलाव कर नौकरियों को बेचा जा रहा है। पूरे मामले में हेमंत सोरेन को खुद सामने आना चाहिए। मामले में जो भी दोषी हैं उनपर कार्रवाई की जानी चाहिए। हमारी सरकार आई तो पहली कैबिनेट में ही इस मामले की सीबीआई जांच करवाएंगे। मैं तो मांग करता हूं कि मामले की सीबीआई जांच होनी ही चाहिये।

रांची से नीरज आर्या की रिपोर्ट—

Share with family and friends: