Friday, July 18, 2025

Related Posts

JSSC CGL Exam : पेपर लीक के विवादों के बीच JSSC ने जारी की Answer Key

[iprd_ads count="2"]

Ranchi : JSSC CGL Exam – पूरे झारखंड में उठ रहे JSSC CGL पेपर लीक के विवाद के बाद JSSC ने आज CGL परीक्षा की आंसर की (Answer Key) जारी कर दी है। आंसर की देखने के लिए JSSC की ऑफिसियल साइट  jssc.nic.in पर जाकर देख सकते हैं।

JSSC CGL Exam : 21 और 22 सितंबर को 823 केन्द्रों पर हुई थी परीक्षा 

बता दें कि 21 और 22 सितंबर को झारखंड के 823 परीक्षा केन्द्रों पर JSSC CGL की परीक्षा ली गई थी। परीक्षा के बाद से ही कुछ सेंटरो पर क्वेश्चन पेपर का सील खुले होने की बात सामने आई थी। जिसके बाद छात्रों ने  फिर से आयोग पर पेपर लीक का मामला उठाया था। पेपर लीक के विवादों के बीच JSSC अध्यक्ष ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पेपर लीक होने के बात से साफ इंकार कर दिया था।

ये भी पढ़ें- Dhanbad : चोरी की बाइक और देसी कट्टा के साथ दो गिरफ्तार… 

इसी बीच कल अभ्यर्थियों के हुजुम नामकोम स्थित JSSC कार्यालय पहुंचकर खूब बवाल मचाया था। छात्रों ने इस दौरान JSSC कार्यालय के समक्ष धरना-प्रदर्शन किया था। इसी बीच कल राज्यपाल संतोष गंगवार ने भी सीएम हेमंत सोरेन को पत्र लिखकर JSSC CGL परीक्षा में हुए पेपर लीक मामले की जांच कराने का आदेश दिया था।

Also Read : JSSC CGL Exam के दर्जनों अभ्यार्थियों ने बाबूलाल मरांडी से मुलाकात, कर दी ये मांग