Wednesday, August 20, 2025

Related Posts

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस की तैयारियां शुरू, अंबा प्रसाद भी निभाएगी बड़ी भूमिका

रांची. अगले साल होने वाले पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने तैयारियां शुरू कर दी है। इस कड़ी में आज नई दिल्ली में स्थित कांग्रेस मुख्यालय में पश्चिम बंगाल में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस पार्टी की आज महत्वपूर्ण बैठक हुई।

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस की तैयारियां शुरू

इस बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, संगठन महासचिव के. सी. वेणुगोपाल, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं पश्चिम बंगाल कांग्रेस के प्रभारी गुलाम अहमद मीर, सह प्रभारी अंबा प्रसाद, निरीक्षक आसफ अली खान सहित पश्चिम बंगाल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शामिल हुए।

बैठक में चुनावी रणनीतियों पर हुई चर्चा

बैठक में आगामी रणनीतियों पर चर्चा हुई और 2026 के लक्ष्य को लेकर कांग्रेस संगठन को और मजबूत करने के लिए महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। अंबा प्रसाद ने इस दौरान बैठक में अपने अनुभव और उसपे सुझाओं को साझा करते हुए आगामी चुनाव को लेकर व्यापक तैयारी करने की बात कही। इस दौरान कांग्रेस के वरीय नेताओं ने अंबा प्रसाद को चुनाव में बड़ी भूमिका निभाने की जिम्मेदारी दी।

अंबा प्रसाद का लगातार दौरा

बता दें कि, अंबा प्रसाद के द्वारा लगातार पश्चिम बंगाल का दौरा किया जा रहा है क्योंकि वर्ष 2026 में पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव होना है। इसको लेकर पूर्व विधायक अंबा प्रसाद कड़ी मेहनत करती नजर आ रही है।

134,000FansLike
23,800FollowersFollow
587FollowersFollow
587,000SubscribersSubscribe