आजादी सबको अच्छी लगती है- आनंद मोहन
सहरसा : पूर्व सांसद आनंद मोहन पैरोल पर जेल से बाहर निकल गये हैं.
बाहुबली के स्वागत के लिए पहले से ही गेट पर समर्थक मौजूद थे. बाहर निकलने के बाद
आनंद मोहन ने कहा कि आजादी सबको अच्छी लगती है. मुझे भी अच्छा लगता है.
जितना दिन बाहर रहेंगे आपलोगों का प्यार मिलता रहेगा.
हजारों की संख्या में पहुंचे समर्थक
बिहार के ही नही अपितु देश की रॉविन हुड छवि में चर्चित सहरसा मंडल कारा में
15 वर्षों से बंद पूर्व सांसद 15 दिनों के लिए पैरोल पर आज जेल से बाहर निकले हैं.
बताते चलें कि पूर्व सांसद आनंद मोहन को पैरोल पर बाहर निकलने की जानकारी
मिलते ही जेल के बाहर हजारों के तादात में उनके समर्थक जेल के बाहर सुबह से ही उनके स्वागत में खड़े हो गए.
गोपालगंज के तत्कालीन डीएम हत्याकांड में काट रहे सजा
जानकारी हो कि पूर्व सांसद आनंद मोहन गोपालगंज के तत्कालीन डीएम रहे जी कृष्णय्या हत्या कांड में सजा काट रहे हैं. वर्ष 2007 में निचली अदालत ने उनको डीएम की हत्याकांड में मौत की सजा सुनाई थी. हालांकि ऊपरी अदालत ने मौत की सजा को उम्र कैद में तब्दील कर दिया और तब से पूर्व सांसद सहरसा मंडल कारा में सजा काट रहे थे.
आनंद मोहन को 15 दिन के लिए मिली पैरोल
परिवारिक सूचनाओं के अनुसार पूर्व सांसद के घर निजी कार्यक्रम था जिसको लेकर उन्होंने जेल प्रशासन से पैरोल की मांग की थी जिसको की जेल प्रशासन द्वारा स्वीकार्य किया गया और आनंद मोहन को 15 दिन के लिए पैरोल मिली है. वहीं आनंद मोहन को मिली पैरोल को लेकर जिलाधिकारी आनंद शर्मा ने भी पुष्टि किया था कि पूर्व सांसद आनंद मोहन की बेटी की इंगेजमेंट और मां की खराब तबियत को लेकर पैरोल की मांग की गयी थी जिसे जेल आईजी के द्वारा स्वीकार्य किया गया.
ये अस्थायी मुक्ति है- आनंद मोहन
जेल से बाहर निकलते के बाद पूर्व सांसद आनंद मोहन ने बताया कि देखिए शुभ काम से निकले है. प्रायोजन क्या है आपको पता है. शुभ में साथ दीजिए, आज कोई प्रतिक्रिया नहीं, सबको आजादी अच्छी लगती है, मुझे भी, जितना दिन बाहर रहेंगे, समर्थकों और आपलोगों से उम्मीद है आपलोग मदद करें. ये अस्थायी मुक्ति है और इसमें बहुत कुछ बंधा हुआ है.
रिपोर्ट: राजीब झा
सारे राज बेपर्दा, IT अधिकारियों की गाड़ी पर BJP का स्टीकर, बेरमो में बवाल