Anant-Radhika Pre Wedding: देश के सबसे अमीर व्यक्ति मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी की प्री वेडिंग सेरेमनी तीन दिनों से चल रही है। इसमें देश-विदेश की बड़ी-बड़ी हस्तियां पहुंची है। इस बीच अनंत अंबानी की मां नीता अंबानी ने परंपरागत नृत्य शैली में प्रस्तुति देकर विश्वंभरी स्तुति का प्रदर्शन किया और बेटे अनंत अंबानी और बहू राधिका मर्चेंट के लिए मां अंबे से आशीर्वाद मांगा।
Anant-Radhika Pre Wedding: नीता अंबानी ने दी प्रस्तुति
इस दौरान परंपरा का जश्न मनाते और परमात्मा का आह्वान करते हुए नीता अंबानी ने शक्ति और ताकत की अवतार मां अंबे को समर्पित एक पवित्र भजन, विश्वंभरी स्तुति की भावपूर्ण प्रस्तुति दी। वह बचपन से ही हर नवरात्रि के दौरान यह भजन सुनती आ रही हैं। उन्होंने अनंत और राधिका की ‘साथ जीवन यात्रा’ के लिए मां अंबे का आशीर्वाद मांगा। साथ ही उन्होंने अपना प्रदर्शन अपनी पोतियों आदिया शक्ति और वेदा और सभी कन्याओं को समर्पित किया, जो स्त्री ऊर्जा का प्रतीक हैं।
Anant-Radhika Pre Wedding
बता दें कि मुकेश अंबानी के छोटो बेटे अनंत अंबानी की शादी राधिका मर्चेंट से हो रही है। इसको लेकर तीन दिनों की प्री वेडिंग सेरेमनी का आयोजन किया जा रहा है। इसमें देश-विदेश की कई बड़ी हस्तियां शामिल हुई हैं। वहीं इस प्री वेडिंग सेरेमनी को लेकर अंबानी परिवार में जश्न का माहौल है। कार्यक्रम का भव्य रूप दिया गया है, जो विश्व स्तर के चुनिंदा कार्यक्रमों में शामिल हो सकता है।