और यहां भाई ने भाई की ही कर दी हत्या……

और यहां भाई ने भाई की ही कर दी हत्या......

Garhwa- गढ़वा जिले दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां जमीन विवाद के मामले में एक भाई ने अपने ही भाई (गोतिया) को लाठी और डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी है। इसके साथ ही आरोपी के परिवार ने मृतक के पत्नी और बच्चों को भी मारपीट कर बुरी तरह से घायल कर दिया है।

ये भी पढ़ें-हड़कंप, रांची में बर्ड फ्लू की हुई पुष्टि……

आज ही बारात आने वाली थी घर

यह घटना रंका प्रखंड के गासे दाग गांव की बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार जिस घर में यह घटना हुई उसी घर में आज बारात आने वाली थी। पर इस हत्याकांड के बाद घर में खुशी का माहौल गम में बदल गया है।

इस संबंध में गांव की बीडीसी वीरेंद्र भुइंया ने बतलाया कि यह काफी दुखद घटना है। जिसके कारण शादी की खुशी का माहौल था वह मातम में बदल गया है। इस गांव में सत्यनारायण सिंह एवं उनके सभी परिवार ने ही सुदेश सिंह को जमीन विवाद को लेकर लाठी डंडे से पीटकर अपने ही भाई की हत्या कर दिया।

 मृतक के पत्नी और बच्चों को भी पीटा

वहीं आरोपियों ने मृतक की पत्नी और बच्चों को भी बेरहमी से पीटा। इस दुखद घटना के बाद से गासेदाग के ग्रामीण  सदमे में हैं। वहीं बगल के पंचायत के मुखिया सरवन सिंह ने इस घटना पर प्रशासन के प्रति उंगली उठाते हुए कहा है कि प्रशासन ने ग्रामीणों को ही मामले को बढ़ाने की बात कह रहे हैं।

ये भी पढ़ें-ACB ने राजस्व कर्मचारी व अनुसेवक को रिश्वत लेते रंगेहाथ किया गिरफ्तार……. 

जबकि प्रशासन को ग्रामीणों से मिलकर इसका समाधान निकालना चाहिए था और दोषी को सख्त सजा दिलानी चाहिए थी परंतु प्रशासन इसमें दोषी ग्रामीणों को ही बता रही है जो ठीक बात नहीं है इस घटना से गांव के ग्रामीण काफी दुखद एवं है। यह घटना काफी दिनों से जमीन विवाद के लेकर हुई है और तो और आज ही इस घर में बारात भी आने वाली थी जो खुशी का माहौल आज मातम में बदल गया।

Share with family and friends: