एमपीएल कामगार यूनियन के बैनर तले आक्रोश मार्च

Dhanbad-एमपीएल की तानाशाही-एमपीएल विस्थापित एवं एमपीएल कामगार यूनियन के बैनर तले पूर्व विधायक अरूप चटर्जी के नेतृत्व में गणेश स्थान मोड़ से जन आक्रोश रैली निकाली गयी. बाद में यह रैली एमपीएल गेट तक जाकर एक सभा में तब्दील हो गयी. आपको बता दें कि एमपीएल गेट के समीप दो दिनों से झामुमो के द्वारा धरना प्रदर्शन किया जा रहा है. जिसके कारण झामुमो कार्यकर्ताओं और मासस के बीच नोकछोंक की खबर है. झामुमों और मासस कार्यकर्ताओं के बीच इस तनातना को देखते हुए पूरा एमपीएल गेट पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया था.

एमपीएल की तानाशाही बर्दास्त नहीं-अरुप चटर्जी

पूर्व मासस विधायक अरुप चटर्जी ने एमपीएल प्रशासन पर तानाशाही का आरोप लगाते कहा कि किसी कीमत पर एमपीएल की तानाशाही बर्दास्त नहीं की जायेगी. एमपीएल प्रशासन के द्वारा यहां के विस्थापितों के साथ छल किया जा रहा है. अरुप चटर्जी ने कहा कि यदि एमपीएमल प्रशासन के द्वारा इसमें सुधार नहीं किया गया तो हम उग्र आन्दोलन चलाने को बाध्य होंगे.

रिपोर्ट- संदीप

Share with family and friends: