बेतिया के MJK College में शुरू की गई वार्षिक खेलकूद सह योगदान स्पोर्ट्स प्रतियोगिता

MJK College

पश्चिम चंपारण: पश्चिम चंपारण के बेतिया में स्थित एमजेके कॉलेज में वार्षिक खेलकूद सह योगदान स्पोर्ट्स प्रतियोगिता शुरू की गई। यह प्रतियोगिता आगामी 21 दिसंबर तक चलेगी। प्रतियोगिता का उद्घाटन बेतिया की मेयर गरिमा देवी सिकरिया ने की। इस दौरान मुख्य अतिथि मेयर गरिमा देवी सिकारिया ने कहा कि इस कॉलेज में हर 15 वर्षों इस प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है। विद्यार्थियों को अपने करियर के साथ ही अच्छी पढाई और खेल कूद समेत अन्य तरह की गतिविधियों में भाग लेना जरुरी है।

आज के दौर में हर क्षेत्र की तरक्की का आंकलन ग्लोबल रूप में किया जा रहा है। अपना यह महारानी जानकी कुंवर महाविद्यालय को उन्होंने बेतिया नगर निगम के लिए एक ऐतिहासिक धरोहर बताया। उन्होंने कहा कि मैं इसकी तरक्की और इसके सहयोग के लिए सर्वथा तत्पर रही हूं और आजीवन रहूंगी। महाविद्यालय में संचालित विश्वविद्यालय का एक्सटेंशन काउंटर आगे चल कर महारानी जानकी कुंवर विश्वविद्यालय के रूप में विकसित हो जाय। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य प्रो (डॉ) रवींद्र कुमार चौधरी और संचालन हिंदी विभाग के प्राध्यापक डॉ राजेश कुमार चंदेल ने किया।

https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos

यह भी पढ़ें-    BPSC ने डीएम को सौंपी जांच रिपोर्ट, कहा ‘सुनियोजित ढंग से किया गया हंगामा’

पश्चिम चंपारण से दीपक कुमार की रिपोर्ट

MJK College MJK College MJK College

MJK College

Share with family and friends: