पटना: बिहार विधानसभा उपचुनाव में एनडीए ने एक बड़ी जीत हासिल की है। एनडीए ने बिहार की सभी चार विधानसभा सीटों पर जीत दर्ज की। इन चार सीटों में तीन सीटें महागठबंधन की थी। तीन में दो सीटों पर वर्षों से राजद का कब्ज़ा था इस बार उन सीटों पर भी एनडीए ने जीत दर्ज की है। विधानसभा उप चुनाव में हार के बाद एक तरफ राजद के नेताओं ने इस चुनाव को बिना अहमियत के बताया और कहा कि उप चुनाव में हमें भले जीत हासिल नहीं हुई लेकिन अगले वर्ष विधानसभा चुनाव में हमारी सरकार बनेगी तो वहीं दूसरी तरफ एनडीए के नेता लगातार तेजस्वी यादव समेत विपक्ष पर हमलावर हैं।
एक बार फिर जदयू के प्रवक्ता नीरज कुमार ने तेजस्वी यादव पर हमला किया और कहा कि वे अब शर्मिंदा हैं। इसके साथ ही नीरज कुमार ने कहा कि अगर इस बार विधानसभा की प्रस्तावित सत्र में अगर तेजस्वी यादव नहीं आते हैं तो वेतन घोटाला के साथ एक और घोटाला उनके नाम जुड़ जायेगा।
नीरज कुमार ने कहा कि तेजस्वी यादव राजनीति में पराजय से शर्मसार होते हैं। पिछले विधानसभा सत्र में पटना में रहते हुए वे राजनीतिक लज्जा के कारण विधानसभा नहीं गए। वे विपक्ष के नेता हैं, कैबिनेट मंत्री का दर्जा प्राप्त है, राज्य के सरकारी कोष के हिस्सेदार हैं, जनता की जिम्मेवारी है और बावजद इसके अगर वे इस बार विधानसभा के प्रस्तावित सत्र में विधानसभा नहीं जाते हैं तो उनके साथ सैलरी घोटाला के साथ एक और घोटाला कर्तव्य घोटाला जुड़ जायेगा।
https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos
यह भी पढ़ें- राजधानी में Crime Control के लिए खुला था TOP, अब बन रहा बारात के लिए खाना
Salary Salary Salary
Salary
Highlights