लोहरदगा. झारखंड के लोहरदगा में एक बार फिर से असामाजिक तत्वों के द्वारा जिले में सांप्रदायिक माहौल बिगाड़ने कोशिश की है। शहरी क्षेत्र अंतर्गत समाहरणालय के बगल में दोपहर लगभग 2:30 बजे एक स्कॉर्पियो गाड़ी में सवार होकर 3 से 4 की संख्या में आए असामाजिक तत्वों ने समुदाय विशेष के एक व्यक्ति के साथ मारपीट को अंजाम दिया है। इससे क्षेत्र में तनाव है।
लोहरदगा में असामाजिक तत्वों ने की मारपीट
वहीं घटना को अंजाम देने के बाद असामाजिक तत्वों का समूह मौका-ए-वारदात से फरार हो गया। इस बीच घटना की सूचना मिलते ही तत्काल उपायुक्त डॉ. वाघमारे प्रसाद कृष्ण और पुलिस अधीक्षक हारिस बिन जमां के संयुक्त निर्देशानुसार घटनास्थल पर पहुंचकर एसडीओ अमित कुमार और एसडीपीओ श्रद्धा केरकेट्टा ने लोगों को समझाया और आश्वस्त किया कि घटना को अंजाम देने वाले बहुत जल्द सलाखों के पीछे होंगे।
वहीं एसडीओ अमित कुमार और एसडीपीओ श्रद्धा केरकेट्टा के आश्वासन के बाद समुदाय विशेष के लोगों में शांति स्थापित हुआ।