कैमूर की जनसभा में एनडीए पर हमलावर हुये तेजस्वी यादव ने समर्थन में की वोट की अपील
कैमूर : रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार के अंतिम दिन महागठबंधन के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार तेजस्वी प्रसाद यादव ने रामगढ़ हाई स्कूल के प्रांगण में जनसभा में उपस्थित भारी भीड़ को संबोधित किया।

केन्द्र और राज्य सरकार पर बोला हमला
तेजस्वी यादव ने केंद्र और राज्य सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि “ एक 37 वर्ष के युवा को रोकने के लिए प्रधानमंत्री ने 30 हेलीकॉप्टर उतार दिए हैं।”

बदलाव चाहती है जनता, रोजगार और शिक्षा बिहार की सबसे बड़ी जरूरत
तेजस्वी ने कहा कि जनता अब बदलाव चाहती है, रोजगार और शिक्षा बिहार की सबसे बड़ी जरूरत है। उन्होंने कहा कि महागठबंधन की सरकार बनने पर युवाओं को नौकरी, किसानों को सम्मान और गरीबों को राहत मिलेगी। तेजस्वी यादव ने सभा के मंच से रामगढ़ विधानसभा के राजद प्रत्याशी अजीत सिंह के पक्ष में वोट देने की अपील की। सभा के दौरान कार्यकर्ताओं ने जोशीले नारों और फूल मालाओं से तेजस्वी यादव का गर्मजोशी से स्वागत किया।
ये भी पढे : अब बजेगी शहनाई, बैंड बाजा की मांग हुई तेज, बाजारों में लौटी रौनक
देवव्रत तिवारी की रिपोर्ट
Highlights




































