आरा : भोजपुर जिले के कोईलवर थाना क्षेत्र के सकड्डी गांव स्थित ब्रह्म बाबा के समीप में सोमवार की रात हथियारबंद बदमाशों ने प्रॉपर्टी डीलर को गोली मार दी। जख्मी युवक को एक गोली पेट के बीचों-बीच एवं एक गोली बाएं हाथ में केहुनी पर लगी है। जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया। इसके बाद परिजन द्वारा उसे आनन-फानन में इलाज के लिए आरा शहर के डीएम कोठी स्थित निजी अस्पताल लाया गया जहां उसका इलाज कराया जा रहा है।
Highlights
जख्मी 40 वर्षीय विमलेश कुमार पेशे से प्रॉपर्टी डीलर है :
घटना को लेकर गांव में आसपास के इलाके में सनसनी मच गई है। उधर, घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय थाना घटनास्थल पर पहुंच मामले की छानबीन में जुट गई है। जानकारी के अनुसार, जख्मी युवक कोईलवर थाना क्षेत्र के सकड्डी गांव निवासी रामनाथ सिंह का 40 वर्षीय पुत्र विमलेश कुमार है एवं वह पेशे से प्रॉपर्टी डीलर है।
यह भी पढ़े : मॉर्निंग वॉक पर निकले 55 वर्षीय व्यक्ति की गोली मारकर हत्या
यह भी देखें :
नेहा गुप्ता की रिपोर्ट