कटिहारः नगर थाना क्षेत्र के तीन गछिया मोहल्ले में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एक पिकअप वैन से भारी मात्रा में नशे की गोली बरामद किया है. यह खेप पूर्णिया से प्राणपुर ले जाया जा रहा था. नगर थाना प्रभारी ने बताया कि नौशादर के इस खेप को लाने और ले जाने से जुड़े कोई वैध कागजात नहीं है. संभावना यह है नौशादर की इन गोलियों के सहारे शराब बनाए जाना था. पंचायत चुनाव और दुर्गा पूजा को लेकर की गई छापेमारी को पुलिस इसे बड़ी उपलब्धि बता रही है.
रिपोर्ट-श्याम