पटना : भारत सरकार के सूचना प्रसारण मंत्रालय के रीजनल आउटरीच ब्यूरो के पंजीकृत सांस्कृतिक दल के कलाकारों ने अरवल के ग्रामीण इलाकों में भारत सरकार के द्वारा चलाई जा रही कोविड-19 जागरूकता कार्यक्रम सहित अन्य योजनाओं का प्रचार प्रसार किया. भोजपुरी लोकगीत बिरहा दल बक्सर के कलाकारों ने संगीत के माध्यम से आत्मनिर्भर भारत योजना की जानकारी दी.
कलाकारों ने कोविड-19 टीकाकरण के बारे में लोगों को जागरूक किया. रीजनल आउटरीच ब्यूरो के वरिष्ठ कलाकार राकेश चंद्र आर्य के नेतृत्व में इस अभियान को विभिन्न प्रखंडों में चलाया जा रहा है.
रिपोर्ट : शक्ति
भोजपुरी, अंगिका और मगही को लेकर सियासत जारी, सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी ने भी मुख्यमंत्री को लिखा पत्र