इटानगरः अरुणाचल प्रदेश में भारत-चीन सीमा पर काम करने वाले 18 मजदूरों की तलाश लगातार जारी है.
करीब 15 दिनों से लापता 19 मजदूरों में से एक का शव सोमवार को दामिन में फुराक नदी से मिला था.
असम से लाए गए इन मजदूरों को चीन सीमा पर सड़क निर्माण के लिए लगाया गया था.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ठेकेदार द्वारा ईद की छुट्टी नहीं दिए जाने से नाराज मजदूरों
का यह समूह अचानक कार्यस्थल से पैदल ही घर के लिए निकल गया था.
इसे लेकर ठेकेदार ने 13 जुलाई को 19 मजदूरों के लापता होने की पुलिस शिकायत दर्ज कराई थी.
बीआरओ प्रोजेक्ट में लगे आसाम के इन 19 लापता श्रमिकों में सिर्फ एक मजदूर का शव अभीतक मिला है.
18 मजदूरों की तलाश जारी अबतक हैं, जिनकी तलाश चल रही है. हालांकि इन मजदूरों को लेकर तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं.
मजदूरों के कुरंग कुमे जिले के घने और हिंसक जानवरों से भरे जंगल में गुम होने का अंदेशा है.
दूसकी आशंका मजदूरों के कुमी नदी के तेज बहाव में डूबने की है क्योंकि
कार्यस्थल से पैदल निकले मजदूरों ने नदी पार करने की कोशिश की होगी.
इस बात का भी अंदेशा है कि जंगल में रास्ता भटकने के कारण ये मजदूर चीन की सीमा के भीतर चले गए हों.
जांच दल तमाम संभावनाओं के मद्देनजर जांच कर रहा है लेकिन अबतक 18 मजदूरों का कोई अता-पता नहीं चला है.