बिहारशरीफ पहुँचे असदुद्दीन ओवैसी, पीड़ित मोहम्मद अतहर के परिजनों से की मुलाकात

बिहारशरीफ पहुँचे असदुद्दीन ओवैसी, पीड़ित मोहम्मद अतहर के परिजनों से की मुलाकात

बिहार शरीफ :   गगनदीवान मोहल्ला में मॉब लिंचिंग की घटना के शिकार मोहम्मद अतहर हुसैन के परिजनों से मिलने के लिए असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के चार विधायक पहुंचे। इस दौरान अमौर विधानसभा के विधायक अख्तरुल इमाम,जोकिहाट विधानसभा से मुर्शिद आलम, वायसी विधानसभा से गुलाम सरवर आलम,कोचधमान विधानसभा से सरवर आलम मौजूद रहे।

विधायकों ने घटना में शामिल अपराधियों पर सख्त कार्रवाई की की मांग

विधायकों ने पीड़ित परिवार से मुलाकात कर उन्हें न्याय दिलाने का भरोसा दिलाया। इस दौरान अमौर विधानसभा क्षेत्र के विधायक अख्तरुल इमाम ने मॉब लिंचिंग की घटना की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि इसमें शामिल सभी अपराधियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।

अख्तरूल ने कहा बेटियों से जुड़े ऐसे बयान आपत्तिजनक,बचने की दी सलाह

विधायक अख्तरुल इमाम ने केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के हिजाब विवाद को लेकर दिए गए बयान पर भी तीखा पलटवार किया। उन्होंने कहा कि गिरिराज सिंह का बयान नफरत फैलाने वाला है और ऐसे बयानों से देश में सामाजिक सौहार्द को नुकसान पहुंचता है। उन्होंने आरोप लगाया कि एक ओर भाजपा के नेता “सबका साथ, सबका विकास” का नारा देते हैं, वहीं दूसरी ओर उन्हीं की पार्टी के नेता किसी खास जाति और समुदाय को लेकर आपत्तिजनक और नफरती बयान देते हैं, जो पूरी तरह गलत है।

अख्तरुल इमाम ने सवाल उठाते हुए कहा कि अगर गिरिराज सिंह की बेटी से जुड़ा मामला होता, तो क्या वे इसी तरह के शब्दों का इस्तेमाल करते? उन्होंने कहा कि बेटियों से जुड़े मामलों में इस तरह की भाषा का प्रयोग बेहद आपत्तिजनक है और इससे बचा जाना चाहिए।

गिरिराज पद की गरिमा का रखे ख्याल

उन्होंने आगे कहा कि गिरिराज सिंह कोई साधारण या गली के नेता नहीं हैं, बल्कि देश के एक जिम्मेदार केंद्रीय मंत्री हैं। ऐसे में उन्हें अपने पद की गरिमा बनाए रखनी चाहिए और अपने ओहदे का दुरुपयोग कर समाज में नफरत फैलाने से बचना चाहिए।

ये भी पढे  :  हल्दिया से वाराणसी तक अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण तेजी से काम कर रहा, गंगा नदी में ड्रेजिंग का काम जारी

मिथुन कुमार की रिपोर्ट

Saffrn

Trending News

Social Media

167,000FansLike
28,100FollowersFollow
628FollowersFollow
685,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img