आशा कार्यकर्ताओं ने सीएचसी की आपातकालीन सेवा छोड़ सभी सेवा की ठप

रिपोर्टः रमण कुमार/ न्यूज 22स्कोप

मधेपुराः बिहार राज्य आशा एवं आशा फेसिलेटर संघ के बैनर तले आज आशा कार्यकर्ताओं ने हड़ताल के 1ने

सुबह सीएचसी सिंहेश्वर में वैक्सीन के उठाव को रोक कर टीकाकरण कार्यक्रम को भी बंद कर दिया.

साथ ही अस्पताल में चल रहे ओपीडी का कार्य भी ठप कर दिया.

हालांकि इस मामले में0वें दिन सीएचसी सिंहेश्वर के ओपीडी सेवा और टीकाकरण कार्यक्रम को बाधित कर दिया.

आशा कार्यकर्ताओं  चिकित्सा प्रभारी डा. रविन्द्र कुमार और बीएचएम पियूष वर्धन ने

आशा कार्यकर्ताओं को काफी समझाने का प्रयास भी किया, लेकिन विफल रहा.

आशा कार्यकर्ताओं का कहना था की 10 दिनों से हड़ताल पर हैं और सरकार के कान में जूं नही रेग रही है.

सरकार बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ और नारी शक्तिकरण का दिखावा कर रही है.

आज आशा कार्यकर्ता अपनी वाजिब मांग को लेकर द्वार द्वार भटक रही है.

लेकिन सुनने वाला कोई नहीं है. उन्होंने कहा सरकार उन्हें भी सरकारी सेवक घोषित करे और

समान काम के बदले समान वेतन दे. संघ के अध्यक्ष सुनीता देवी ने सरकार से मांग रखते हुए

कहा की आशा कार्यकर्ता की उपेक्षा की जा रही है. उन्हें दैनिक मजदूरी भी नहीं मिल रहा है.

बिहार सरकार और केंद्र सरकार महिलाओं के उत्थान की बात करती है.

लेकिन एक हजार रूपए पारितोषिक देकर उसका शोषण कर रही है.

उसे एक हजार का पारितोषिक के जगह 10 हजार का वेतनमान दे.

आशा कार्यकर्ताओं ने सीएचसी की आपातकालीन सेवा छोड़ सभी सेवा की ठप

आशा कार्यकर्ता कल्पना कुमारी ने कहा की जीवन और मृत्यु दर में यदि कमी आई है, तो इसका श्रेय

आशा कार्यकर्ता को जाता है. बेटी आज घर से बाहर निकलकर समाज की सेवा में लगी है,

लेकिन सरकार मनपसंद वेतन नहीं दे रही है, जो गलत है और आने वाले चुनाव में इसका

नुकसान दोनों सरकार को उठाना पड़ेगा. आशा कार्यकर्ता ने कहा कि आपातकालीन सेवा

को हड़ताल से अलग रखा जाएगा. सभी आशा कार्यकर्ता ने सीएचसी के मुख्य द्वार पर जमा

होकर सरकार के खिलाफ जमकर नारे लगाए और वेतनमान की मांग की.

मौके पर विभा देवी, फरजाना खातून, सुधा कुमारी, रेणु कुमारी, गीता देवी, नीलम देवी,

सरिता कुमारी, छोटी कुमारी, कल्पना देवी सहित प्रखंड क्षेत्र के सभी आशा कार्यकर्ता मौजूद थी.

Share with family and friends: