Assassination Attempt On Donald Trump : अमेरिका में चुनावी रैली के दौरान ट्रंप पर चली गोली, पेंसिलवेनिया में हुआ वाकया, हमलावर समेत दो मार गिराए गए

हमले के बाद सुरक्षा घेरे में पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप

डिजीटल डेस्क :  Assassination Attempt On Donald Trump अमेरिका में चुनावी रैली के दौरान ट्रंप पर चली गोली, पेंसिलवेनिया में हुआ वाकया, हमलावर समेत दो मार गिराए गए। इसी साल अमेरिका में 5 नवंबर को होने वाले राष्ट्रपति चुनाव के लिए अभी से लगातार प्रचार में जुटे पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर पेंसिलवेनिया की चुनावी रैली में अचानक से गोलियां चलीं। गोली चलते ही ट्रंप ने अपने कान को छुआ और फौरन नीचे बैठ गए। गोली की आवाज सुनते ही लोगों के बीच अफरा-तफरी मच गई और  हर तरफ लोग घबरा गए।  स्टेज पर ही नीचे बैठे ट्रंप को फौरन उनके गार्ड ने घेर लिया और उनके इर्द-गिर्द घेरा बनाकर खड़े हो गए।  दूसरी तरफ हथियारों के साथ स्कियोरिटी गार्ड तैनात हो गए। ट्रंप सुरक्षित हैं। हमला करने वाले दोनों शूटरों को सीक्रेट सर्विस ने मार गिराया। गोली चलने के तुरंत बाद यूएस सीक्रेट सर्विस एजेंटों ने ट्रंप को मंच से नीचे उतार दिया।

जरा भी नहीं डगमगाया ट्रंप का हौसला, मुट्ठी बांध दिखाई विक्टरी साइन

ट्रंप ने गोलियां चलने से पहले ‘मेक अमेरिका ग्रेट अगेन’ की टोपी पहन रखी थी। गोली चलने के एक मिनट बाद ही ट्रंप वापस से खड़े हुए, जैसे ही वो खड़े हुए उनके दाहिने कान और चेहरे पर खून देखा गया। लेकिन गोली चलने के बाद भी ट्रंप का हौसला जरा सा भी नहीं डगमगाया, न उनके चेहरे पर डर दिखाई दिया बल्कि ट्रंप ने वापस से उठ कर मुट्ठी बांध कर अपना विक्टरी साइन दिखाया।  उसके बाद उन्हें गार्ड ने घेरते हुए गाड़ी में बैठाया। इस जानलेवा हमला के बाद ट्रंप ने ट्वीट कर जानकारी दी कि वो ठीक है, गोली उनके कान को छेंदती हुई निकली और उनका इलाज किया जा रहा है। साथ ही ट्रंप ने कहा कि जैसे ही उन्होंने गोली की आवाज सुनी वो समझ गए थे कि कुछ गड़बड़ है।

ट्रंप से 50 फीट दूर था राइफल लिए हमलावर, दागी थीं पांच गोलियां

एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि उसने पूर्व राष्ट्रपति की रैली वाली जगह के पास ‘छत के ऊपर एक आदमी’ को देखा था। वह व्यक्ति उन लोगों से 50 फीट दूर बगल वाली इमारत की छत पर रेंगकर चढ़ रहा था। उसके पास एक राइफल थी। थोड़ी ही देर में पांच गोलियां चलीं। यूएस सीक्रेट सर्विस विभाग के संचार प्रमुख एंथनी गुग्लिल्मी ने एक्स पर जारी बयान में कहा, 13 जुलाई की शाम को पेन्सिलवेनिया में ट्रंप की रैली में एक घटना घटी। एक दर्शक की मौत हो गई और दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। सीक्रेट सर्विस ने देश की संघीय जांच एजेंसी (एफबीआई) को वारदात के संबंध में सूचित कर दिया है। एंथनी गुग्लिल्मी ने कहा कि गोली चलने के बाद सीक्रेट सर्विस ने तत्काल सभी सुरक्षात्मक उपाय किए। फिलहाल पूर्व राष्ट्रपति सुरक्षित हैं। सीक्रेट सर्विस के अधिकारी इस मामले की जांच कर रहे हैं। जल्द ही इस संबंध में विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी। घटना के बाद राष्ट्रपति ट्रंप ने त्वरित कार्रवाई करने वाले कानून प्रवर्तन अधिकारियों और सुरक्षाकर्मियों का आभार प्रकट किया। प्रवक्ता स्टीवन चेउंग ने बताया, ट्रंप फिलहाल ठीक है और स्थानीय चिकित्सा केंद्र पर जांच की जा रही है।

बाइडन, ओबामा और कमला हैरिस ने की हमले की निंदा

यूएस सीक्रेट सर्विस अधिकारियों के मुताबिक स्थानीय समयानुसार शाम करीब 6.15 बजे एक संदिग्ध शूटर ने पेंसिलवेनिया के बटलर में रैली स्थल के बाहर एक ऊंचे स्थान से मंच की तरफ निशाना साधकर कई गोलियां चलाईं। गोली चलने के बाद मची अफरा-तफरी के बीच पूर्व राष्ट्रपति और रिपब्लिकन नेता डोनाल्ड ट्रंप को एक काफिले में ले जाया गया। घटना के संबंध में वायरल वीडियो में ट्रंप के कान से खून बहता देखा जा रहा है। सुरक्षा एजेंसियों की तरफ से जारी बयान के मुताबिक ट्रंप सुरक्षित हैं। इस घटना की चौतरफा निंदा की जा रही है। बाइडन, कमला हैरिस, पूर्व राष्ट्रपति ओबामा ने दो टूक कहा है कि अमेरिकी समाज में हिंसा की कोई जगह नहीं है। सीक्रेट सर्विस प्रवक्ता एंथनी गुग्लिल्मी ने कहा कि पेन्सिलवेनिया में 78 वर्षीय ट्रंप की रैली वाली जगह पर मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने शूटर को मार गिराया।

बाइडन ने ली घटना की जानकारी, बोले – हिंसा के लिए अमेरिका में जगह नहीं

राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा कि उन्होंने घटना के संबंध में जानकारी ली है। उन्होंने कहा, ‘पेंसिल्वेनिया में डोनाल्ड ट्रंप की रैली में हुई गोलीबारी के बारे में जानकारी मिली। यह सुनकर खुशी हुई कि वह सुरक्षित हैं और उनका स्वास्थ्य अच्छा है। मैं उनके और उनके परिवार के लिए और रैली में मौजूद सभी लोगों के लिए प्रार्थना कर रहा हूं’। बाइडन ने तत्काल कार्रवाई करने और गोलीबारी वाली जगह से ट्रंप को सुरक्षित बाहर निकालने वाले यूएस सीक्रेट सर्विस के अधिकारियों का भी आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा, अमेरिका में इस तरह की हिंसा के लिए कोई जगह नहीं है। हमें एक राष्ट्र के रूप में एकजुट होकर इसकी निंदा करनी चाहिए।

हमले के बाद सुरक्षा घेरे में मुट्ठी बांधकर विक्टरी साइन दिखाते पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप
हमले के बाद सुरक्षा घेरे में मुट्ठी बांधकर विक्टरी साइन दिखाते पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप

पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने ट्रंप के शीघ्र स्वस्थ होने की दुआ की

ट्रंप पर गोली चलने की सूचना मिलते ही पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कहा कि अमेरिका के लोकतंत्र में राजनीतिक हिंसा के लिए बिल्कुल भी जगह नहीं है। हमें अभी तक ठीक से पता नहीं है कि पेन्सिलवेनिया की रैली में क्या हुआ है, लेकिन हम सभी इस बात को जानकर राहत की सांस ले सकते हैं कि पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप को गंभीर चोट नहीं आई है। ओबामा ने कहा कि  हमें इस समय अपनी राजनीति में शिष्टाचार और सम्मान के लिए खुद को फिर से प्रतिबद्ध करना चाहिए। मिशेल और मैं उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं।

ट्रंप पर हमले को लेकर पीएम मोदी ने जताई चिंता, बोले – राजनीति में हिंसा की जगह नहीं

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर चुनावी रैली में हुए हमले पर भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार सुबह एक्स पर पोस्ट कर कहा कि वह अपने ‘दोस्त’ डोनाल्ड ट्रंप पर हुए हमले को लेकर काफी चिंतित हैं। उन्होंने इस घटना की निंदा भी की। भारतीय पीएम ने एक्स पर लिखा, “दोस्त डोनाल्ड ट्रंप पर हमले से काफी चिंतित हूं। इस घटना की कड़ी निंदा करता हूं। राजनीति और लोकतंत्रों में हिंसा की कोई जगह नहीं है। उनके जल्द ठीक होने की कामना करता हूं।” प्रधानमंत्री ने घटना में मारे गए और घायल हुए लोगों के परिवार के प्रति भी संवेदना व्यक्त की। उन्होंने कहा, “अमेरिकी लोगों के लिए हमारी प्रार्थनाएं।” इसी क्रम में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी इस घटना पर चिंता जताई। राहुल ने कहा कि मैं पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की हत्या के प्रयास पर चिंतित हूं। इस तरह की घटनाओं की सख्त से सख्त आलोचना होनी चाहिए। राहुल ने उनके जल्दी और पूरी तरह स्वस्थ होने की कामना की है।

Share with family and friends: