विधायक पुत्र का ऑडियो हुआ वायरल, धौंस दिखाकर महिला कर्मी से कमीशन मांगने का लगा आरोप
बेतिया : भाजपा विधायक व पूर्व मंत्री नारायण प्रसाद साह के बेटे का ऑडियो तेजी से वायरल हो रहा है। विधायक के बेटे सत्ता का धौंस दिखाकर महिला कर्मी से कमीशन की मांग कर रहे हैं। कमीशन मांगने का ऑडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
बबलू प्रसाद के एक ऑडियो सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है
जिले के नौतन से भाजपा विधायक व पूर्व मंत्री नारायण प्रसाद साह के बेटे बबलू प्रसाद के एक ऑडियो सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें कथित तौर पर विधायक पुत्र आंगनबाड़ी कर्मी से कमीशन की मांग कर रहे हैं। ऑडियो में महिला कर्मी विधायक के बेटे को 10 हजार रुपए बतौर कमीशन देने की बात स्वीकार कर रही है। विधायक के बेटे को ये कमीशन कम लग रही है। विधायक के बेटे तीन लाख रुपए में मात्र 10 हजार रुपए मिलने से नाराज लग रहे हैं।
विधायक पुत्र ने आडियो को बताया फर्जी, छवि धुमिल करने का लगाया आरोप
बिहार विधानसभा चुनाव को देखते हुए इस ऑडियो का वायरल होना विधायक के राजनीतिक नुकसान का कारण हो सकता है। हालांकि इस ऑडियो में दिसंबर और जनवरी माह का जिक्र किया जा रहा है। तब भी मामले की गंभीरता कम नहीं हो जाती है। विधायक के बेटे ने ऑडियो वायरल करने व्यक्ति पर राजनीति से प्रेरित होकर उनकी छवि को धूमिल करने का आरोप लगाया है। इस मामले में विधायक के बेटे ने थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराया है और ऑडियो को फेक बताया है।
ये भी पढ़े : बीजेपी-रालोमो को बड़ा झटका, विधानसभा चुनाव की निकटता के साथ ही शुरू हुआ नेताओं की खेमा बदली
दीपक कुमार की रिपोर्ट
Highlights