औरंगाबाद पुलिस ने 3.5 करोड़ की चोरी का किया सफल उद्भेदन, टार्जन–रमेश गैंग के 15 अपराधी गिरफ्तार

औरंगाबाद पुलिस ने 3.5 करोड़ की चोरी का किया सफल उद्भेदन, टार्जन–रमेश गैंग के 15 अपराधी गिरफ्तार

औरंगाबाद : जिले से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। बारूण थानांतर्गत सोननगर TSS में हुई करीब 3.5 करोड़ रुपये के ट्रांसफॉर्मर तेल और कॉपर तार चोरी की वारदात का पुलिस ने सफल उद्भेदन कर लिया है। मामले में पुलिस ने टार्जन रमेश गैंग के कुल 15 अपराधियों को गिरफ्तार कर भारी मात्रा में चोरी का माल बरामद किया है।

बारूण थाना क्षेत्र के सोननगर TSS में ट्रांसफॉर्मर से कॉपर तार, तेल और कीमती पुर्जों की चोरी की सूचना M/S ब्लू स्टार कंपनी के HR अभिजीत जीवन इंगले ने पुलिस को दी थी। आवेदन के आधार पर बारूण थाना कांड संख्या 409/25 दर्ज कर कार्रवाई शुरू की गई।

औरंगाबाद के पुलिस अधीक्षक ने सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में एसआईटी गठित

मामले की गंभीरता को देखते हुए औरंगाबाद के पुलिस अधीक्षक ने सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी-01 के नेतृत्व में एक SIT का गठन किया और तत्काल गिरफ्तारी व बरामदगी का निर्देश दिया। SIT और RPF डेहरी की संयुक्त टीम ने CCTV फुटेज, तकनीकी विश्लेषण और सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए 8 दिसंबर को सोननगर स्टेशन के पीछे एक पिकअप पर लदे कॉपर तार के साथ रमेश चौधरी को पकड़ा। पूछताछ में उसके निशानदेही पर स्कार्पियो और बोलेरो में छिपे 14 और अपराधियों को भी पकड़ा गया।

पुलिस ने 12 क्विंटल कॉपर तार,स्कार्पियो, बोलेरो सहित कई समान बरामद किया 

पुलिस ने मौके से 12 क्विंटल कॉपर तार, एक पिकअप, स्कार्पियो, बोलेरो, 05 एंड्रॉयड मोबाइल और 03 कीपैड मोबाइल बरामद किए। पूछताछ में आरोपी रमेश चौधरी ने खुलासा किया कि वह अपने गैंग के साथ रेलवे के नए ट्रांसफॉर्मरों से Copper Wire काटकर चोरी करता था। चोरी का माल पश्चिम बंगाल के वर्धमान जिले में दिल्ली–कोलकाता हाईवे के पास स्थित कबाड़ दुकान में बेच दिया जाता था।

गिरफ्तारी के क्रम में अपाधियों की निशानदेही पर 12 क्विंटल कॉपर तार, एक पिकअप, एक स्कार्पियों, बोलेरो, पांच एड्रॉयड मोबाईल , तीन कीपैड वाले मोबाईल बरामद किया है।

कई राज्यों में गिरोह देता है घठना को अंजाम

पुलिस ने बताया कि गैंग के सदस्य बिहार, झारखंड, समस्तीपुर, सखड़ी, पंडौल सहित कई क्षेत्रों में चोरी की घटनाओं को अंजाम देते रहे हैं। वहीं अब अन्य सदस्यों की तलाश में लगातार छापेमारी जारी है और जल्द ही बाकी की गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाएगी। इस ऑपरेशन में बारूण थाना, RPF डेहरी, आसूचना इकाई और विशेष अनुसंधान टीम के कुल 23 से अधिक अधिकारी–कर्मी शामिल थे। पुलिस का दावा है कि बाकी अपराधियों को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

ये भी पढे   :  ‎चुनाव में NDA की जीत के बाद BJP प्रदेश कार्यालय में ‘आभार और अभिनंदन’ समारोह  

Saffrn

Trending News

Social Media

167,000FansLike
28,100FollowersFollow
628FollowersFollow
685,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img