आरा : शहर के टाउन थाना क्षेत्र के धनुपरा गांव के समीप शनिवार की दोपहर अनियंत्रित होकर सवारी से भरी ऑटो सड़क किनारे खड़ी ट्रैक्टर से टकरा गई। हादसे में चालक समेत ऑटो पर सवार आधा दर्जन छात्रा गंभीर रूप से जख्मी हो गई। जिस के बाद सभी पर स्थानीय लोगों के सहयोग से इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया जहां उनका इलाज कराया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार जख्मियों में शाहपुर थाना क्षेत्र के बगही गांव निवासी जूही खातून (17 साल), मुस्कान खातून (17 साल) उसी थाना क्षेत्र के कुडेसर गांव तारा कुमारी (20 साल), वीरपुर गांव के चंदा कुमारी (18 साल) रानीसागर गांव की आरती कुमारी (20 साल), सहजौली गांव की पूजा कुमारी (22 साल) एवं कन्हैया गोड़ के 40 वर्षीय पुत्री व ऑटो चालक ओम प्रकाश गोड़ शामिल हैं।
नेहा गुप्ता की रिपोर्ट

