अविनाश पांडेय बने झारखंड कांग्रेस के प्रभारी, कई राज्यों के संभाल चुके हैं संगठनात्मक जिम्मेवारी

रांची : कांग्रेस ने अविनाश पांडेय को झारखंड कांग्रेस के प्रभारी बनाया गया है. अविनाश पांडेय अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी में महासचिव के पद पर हैं. इनकी नियुक्ति कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने की है. इसको लेकर पार्टी महासचिव केसी वेणु गोपाल ने मंगलवार को अधिसूचना जारी कर दी है. बता दें कि आरपीएन सिंह के भाजपा में शामिल होने के बाद झारखंड कांग्रेस के प्रभारी के पद खाली हो गया था जिसके बाद अविनाश पांडेय को जिम्मेवारी सौंपी गयी है.

राजस्थान के भी रह चुके हैं प्रदेश प्रभारी

गौरतलब है कि मंगलवार की सुबह झारखंड कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी आरपीएन सिंह ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को इस्तीफा भेज दिया था. वहीं, दोपहर बाद उन्होंने बीजेपी की सदस्यता ग्रहण कर ली. इसके बाद खाली हुए झारखंड कांग्रेस प्रदेश प्रभारी के पद को कांग्रेस आलाकमान ने तत्काल भर दिये. इसी के तहत अविनाश पांडेय की नियुक्ति की गयी है. अविनाश पांडेय इससे पहले राजस्थान के भी कांग्रेस प्रदेश प्रभारी रहे हैं. वहीं कई राज्यों के संगठनात्मक जिम्मेवारी संभाल चुके हैं.

सोनिया गांधी के करीबी हैं अविनाश पांडेय

अविनाश पांडेय फिलहाल उत्तराखंड विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी के अध्यक्ष भी हैं. झारखंड में इन्हें आरपीएन सिंह के इस्तीफा देने के बाद प्रदेश प्रभारी की जिम्मेवारी सौंपी गयी है. इधर, पार्टी सूत्रों के मुताबिक अविनाश पांडेय पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी और उपाध्यक्ष राहुल गांधी के काफी करीबी माने जाते हैं.

क्राइसिस मैनेजमेंट के हैं एक्सपर्ट

कांग्रेस पार्टी में अविनाश पांडेय को क्राइसिस मैनेजमेंट के रूप में भी देखा जाता है. यही कारण है कि पार्टी आलाकमान ने झारखंड के प्रदेश प्रभारी रहे आरपीएन सिंह के इस्तीफा देने के कुछ ही घंटों बाद अविनाश पांडेय को झारखंड प्रदेश प्रभारी का कमान सौंपा है. कयास लगाया जा रहा है कि आरपीएन सिंह के इस्तीफा देने के बाद झारखंड में राजनीति सरगर्मी तेज हो सकती है. शायद इसी बात को ध्यान में रखकर पार्टी आलाकमान ने अविनाश पांडेय को झारखंड प्रदेश प्रभारी बनाया.

https://22scope.com/latest-news/padma-awards-2022-cds-general-bipin-rawat-and-kalyan-singh-posthumously-padma-vibhushan-see-full-list/

 

Share with family and friends:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

one × 3 =