मोतिहारी : केंद्र की मोदी सरकार के द्वारा बजट को लेकर मोतिहारी में जागरूकता कार्यक्रम सह परिचर्चा आयोजन किया गया, जिसका उद्घाटन पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद राधा मोहन सिंह ने किया। वहीं इस बजट पर परीचर्चा में केंद्र की सरकार के द्वारा की गई घोषणाएं किसानों के लिए क्लस्टर बनाने, मखाना के लिए अलग से राशि देने और साथ-साथ किसान क्रेडिट की राशि बढ़ाने को लेकर जानकारी दी गई। इस चर्चा में जिले के विभिन्न प्रखंडों से किसान भी मौजूद रहे।
Highlights
केंद्र सरकार ने किसानों, महिलाओं व बुजुर्गों के साथ-साथ आम लोगों को दी है बड़ी राहत
वहीं पूर्व केंद्रीय मंत्री राधा मोहन सिंह ने कहा कि केंद्र की सरकार ने किसानों, महिलाओं और बुजुर्गों के साथ-साथ आम लोगों के लिए बड़ी राहत दी है। इसीलिए केंद्र की सरकार को जनता का आशीर्वाद लगातार प्राप्त हो रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विशेष ध्यान बिहार के लोगों के लिए है। इसीलिए बिहार के लोगों का भी भरपूर समर्थन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मिलता है।
यह भी पढ़े : महाकुंभ में जाने को लेकर सासाराम रेलवे स्टेशन पर उमड़ रही यात्रियों की भीड़
यह भी देखें :
सोहराब आलम की रिपोर्ट