Ayodhya Gang Rape Case Update : पीड़िता से मिलकर रो पड़े मंत्री संजय निषाद, मुख्य आरोपी के बेकरी पर चला बुलडोजर

अयोध्या में सामूहिक दुष्कर्म के आरोपी के बेकरी पर चला बुलडोजर।

डिजीटल डेस्क : Ayodhya Gang Rape Case Updateपीड़िता से मिलकर रो पड़े मंत्री संजय निषाद, मुख्य आरोपी के बेकरी पर चला बुलडोजर। अयोध्या में 12 वर्षीया बच्ची से सामूहिक दुष्कर्म का मामला सीएम योगी आदित्यनाथ के संज्ञान में आने के बाद से ही विधानसभा से लेकर घटनास्थल पर मुख्य आरोपियों के खिलाफ जारी ताबड़तोड़ एक्शन लगातार सुर्खियों में है। इस बीच शनिवार को प्रदेश के कैबिनेट मंत्री और निषाद पार्टी प्रमुख डॉ. संजय निषाद पीड़ित बच्ची से मिलने पहुंचे। पीड़िता से मुलाकात के बाद मीडिया के सामने आकर बच्ची पर गुजरी आपबीती सुनाने के क्रम में भावुक होकर बिलख पड़े। मांग की कि मुख्य आरोपी सपा से जुड़ा हुआ है और संवैधानिक पद पर है और उसे इस जघन्य कृत्य के लिए तत्काल उस पद से बर्खास्त किया जाए। इसी बीच अयोध्या में मुख्य आरोपी के बेकरी पर पुलिस –प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में बुलडोजर की कार्रवाई कर दी गई।

पीड़िता से मिलकर रो बड़े कैबिनेट मंत्री डॉ. संजय निषाद
पीड़िता से मिलकर रो बड़े कैबिनेट मंत्री डॉ. संजय निषाद

फफककर मंत्री संजय निषाद बोले- आरोपी को फांसी दिलाने तक लड़ेंगे लड़ाई

उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री और निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय निषाद ने शनिवार को अयोध्या गैंगरेप पीड़िता से मुलाकात की। उन्होंने अस्पताल जाकर पीड़िता से मुलाकात की। पीड़िता से मिलने के बाद डॉ. संजय निषाद भावुक हो गए। मीडिया से बातचीत करते हुए वह फफक-फफक कर रोने लगे। सुबकते हुए उन्होंने कहा कि आरोपी को फांसी मिलने तक लड़ाई करेंगे और समाजवादी पार्टी के कार्यालय बाहर धरना प्रदर्शन करेंगे। मंत्री संजय निषाद ने कहा कि आरोपी या अपराधी कोई भी हो उसकी जाति नहीं देखी जानी चाहिए, उस पर एक्शन लेना चाहिए।

अयोध्या से सपा सांसद अवधेश पासी के साथ सामूहिक दुष्कर्म के मुख् आरोपी की हाल की फोटो।
अयोध्या से सपा सांसद अवधेश पासी के साथ सामूहिक दुष्कर्म के मुख् आरोपी की हाल की फोटो।

मामले ने पकड़ा सियासी तूल, मंत्री निषाद बोले – अब क्यों चुप हैं अखिलेश यादव ?

अयोध्या गैंग रेप के इस मामले अब पूरी तरह से सियासी तूल पकड़ लिया है। बीते लोकसभा चुनाव में अयोध्या सीट सपा ने जीता था और इस सामूहिक दुष्कर्म मामले का मुख्य आरोपी समाजवादी पार्टी का नेता है और स्थानीय ब्लॉक अध्यक्ष भी है। मोईद खान को अयोध्या के सांसद अवधेश पासी का करीबी भी माना जाता है। बताया जा रहा है कि इस सामूहिक दुष्कर्म की शिकार हुई पीड़ित बच्ची निषाद समाज से है। पीड़ित बच्ची से मुलाकात के बाद मीडिया से मुखातिब हुए प्रदेश के मंत्री डॉ. संजय निषाद ने कहा कि इस पूरे मामले में अभी तक सपा प्रमुख अखिलेश यादव का कोई बयान सामने नहीं आया है। वह ऐसे संगीन मामले में चुप क्यों हैं? इस केस का मुख्य आरोपी जिस पद पर है उसे अभी तक बर्खास्त क्यों नहीं किया गया है ?

मुख्य आरोपी के बेकरी पर चला बुलडोजर, सीएम योगी ने बुलाई बैठक

पीड़ित बच्ची से हुए दुष्कर्म के मामले के संज्ञान में आते ही सीएम योगी आदित्यनाथ की भृकुटी तनी हुई है। उनके तेवर को देखते हुए लगातार पुलिस और प्रशासनिक स्तर पर कार्रवाई अयोध्या में तेजी से जारी है एवं उस संबंधी लगातार अपडेट राज्य मुख्यालय को जिला मुख्यालय से प्रेषित किया जा रहा है। अयोध्या में प्रशासन की टीम आरोपी मोईद खान के घर बुलडोजर लेकर पहुंची और मोईद खान की बेकरी को सील करने के बाद उस पर भारी पुलिस बल की मौजूदगी में बुलडोजर चलवा दिया गया। बताया गया कि यह बेकरी अनधिकृत भूभाग पर जबरन कब्जा करके बनवाया गया था। इस बारे में राजस्व विभाग की पुष्टि के बाद यह कार्रवाई की गई है। बेकरी का लाइसेंस भी रद्द किया जा रहा है। इसी क्रम में लखनऊ में सीएम योगी ने इस मामले को लेकर अहम बैठक भी बुलाई है। सीएम ने गृह विभाग और पुलिस विभाग के अधिकारियों को इस मीटिंग में बुलाया है। बैठक में अयोध्या में कानून व्यवस्था को लेकर बातचीत होनी है।

फाइल फोटो
फाइल फोटो

बोले थे सीएम – ‘ऐसे अपराधियों को गोली नहीं मारी जाएगी तो क्या माला पहनाया जाएगा’

बाद में मामला संज्ञान में आने पर बीते गुरूवार को विधानसभा में खुद सीएम योगी ने इस मुद्दे पर अपने अधिकारियों और मंत्रियों के साथ ही प्रतिपक्ष सियासी दल को कड़ा संदेश दिया था। सीएम योगी ने अयोध्या में 12 साल की नाबालिग से रेप के मामले पर विधानसभा में बयान देते हुए कहा था कि ‘आरोपी समाजवादी पार्टी का है। उसने पिछड़ी जाति की बच्ची के साथ कुकृत्य किया। उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। वो आरोपी समाजवादी पार्टी के सांसद के साथ घूम फिर रहा था, लेकिन पार्टी के नेताओं के मुंह में दही जमा है। समाजवादी पार्टी ने उसके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की है। ऐसे अपराधियों को गोली नहीं मारी जाएगी तो क्या उन्हें माला पहनाया जाएगा’। सदन में सीएम योगी के बयान दिए जाने तक अयोध्या के पूराकलंदर थाना क्षेत्र में नाबालिग से रेप के आरोप में पुलिस ने समाजवादी पार्टी के भदरसा नगर अध्यक्ष मोइद खान और उनके नौकर राजू खान को गिरफ्तार कर लिया था।

सीएम योगी से शुक्रवार को मिली पीड़ित बच्ची की मां और सुनाई थी आपबीती

पीड़ित लड़की की मां ने बीते शुक्रवार (2 अगस्त) को लखनऊ में सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। उसी मुलाकात में सीएम योगी ने पीडिता की मां को भरोसा दिया कि आरोपियों के खिलाफ मुकम्मल कार्रवाई होगी। उसके बाद अब थाना प्रभारी और चौकी प्रभारी पर भी एक्शन हुआ है और आरोपी की संपत्ति की जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस रिकार्ड के मुताबिक, 12 वर्षीया पीड़िता अपने चार बहनों में सबसे छोटी है। उसके पिता की दो साल पहले ही मृत्यु हो गई है और घर का गुजारा उसकी मां और बहनों के द्वारा की जाने वाली मजदूरी से मिले रुपयों से चलता है। लगभग ढाई महीने पहले पीड़िता खेत से मजदूरी करके लौट रही थी और तभी रास्ते में उसे राजू नामक एक शख्स मिला जिसने उससे कहा कि बेकरी मालिक मोईद खान उसे बुला रहा है। आरोप है कि मोईद ने उसके साथ दुष्कर्म किया और राजू ने उस घिनौने वाकये का वीडियो बना लिया। फिर राजू ने भी बच्ची के साथ दुष्कर्म किया। लंबे समय तक दोनों वीडियो के आधार पर ब्लैकमेल करके उसके साथ रह-रहकर दुष्कर्म करते रहे। मामला खुलने पर पीड़ित परिवार वाले हैरत में रह गए और न्याय के लिए पुलिस के पास गई लेकिन आरोपियों के सियासी रसूख को देख पुलिस वालों ने भी हाथ खड़े करते हुए पीड़ित परिवार को टरका दिया था।

Share with family and friends: