लखनऊ : Babbar Khalsa International Terrorist की यूपी के कौशांबी में हुई गिरफ्तारी। Babbar Khalsa International Terrorist (बब्बर खालसा अंतरराष्ट्रीय आतंकी) की गुरूवार तड़के यूपी और पंजाब पुलिस के साझा ऑपरेशन में यूपी के कौशांबी में गिरफ्तारी हुई है।
Highlights
इस आतंकी का संबंध पाकिस्तान की आईएसआई से भी बताया जा रहा है। प्राप्त ब्योरे के मुताबिक, Babbar Khalsa International (बीकेआई) के इस ‘सक्रिय आतंकवादी’ को गुरुवार तड़के यूपी में कौशांबी जिले से उत्तर प्रदेश STF और पंजाब पुलिस के संयुक्त अभियान में दबोचा गया है।
तड़के 3.20 बजे दबोचा गया आतंकी
उत्तर प्रदेश STF और पंजाब पुलिस ने अपना यह संयुक्त अभियान पूरी पुख्ता जानकारी जुटने के बाद गुरूवार तड़के अंजाम दिया। गुरूवार तड़के करीब 3.20 दोनों राज्यों की संयुक्त पुलिस टीमें यूपी के कौशांबी में अपने ऑपरेशन में जुटीं।
इसमें संदिग्ध आतंकवादी लाजर मसीह को दबोच लिया गया है। बताया जा रहा है कि गिरफ्तार आतंकी लाजर मसीह मूल रूप से पंजाब में अमृतसर के रामदास इलाके के कुर्लियान गांव का निवासी है।
पिछले कुछ समय पुलिस के खोजी अभियान के चलते भूमिगत होकर छुपता फिर रहा था और लगातार अपने ठिकाने बदल रहा था।

कौशांबी के कोखराज थाना क्षेत्र में चला सर्च ऑपरेशन
Babbar Khalsa International के Terrorist की तलाश में मुखबिरी नेटवर्क एवं अन्य साक्ष्यों – गतिविधियों के आधार पर जब उत्तर प्रदेश STF ने साझे ऑपरेशन की तैयारी की।
गत दिनों यूपी के पीलीभीत में छिपे आतंकियों की हुई गिरफ्तारी के बाद से उत्तर प्रदेश STF ने पंजाब पुलिस से इनपुट लेते हुए साझा ऑपरेशन पर जोर दे रखा ताकि यूपी में कोई भी आतंकी या अपराधी पनाह ना ले सके या ना छिप सके।
गुरूवार को कौशांबी से गिरफ्तार किया गया आतंकी के बारे में पुलिस टीमों से तस्दीक किया कि यह आतंकवादी 24 सितंबर 2024 को पंजाब में न्यायिक हिरासत से भाग गया था।
इसकी गिरफ्तारी के लिए दोनों राज्यों की साझा टीमों ने गुरूवार तड़के साढ़े 3 बजे से पहले ही कौशांबी जिला के कोखराज थाना क्षेत्र में चलाया।

पाकिस्तानी आईएसआई गुर्गों का संपर्की है गिरफ्तार आतंकी
पूरे मामले की पुष्टि करते हुए यूपी के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (यूपी स्पेशल टास्क फोर्स, कानून व्यवस्था) अमिताभ यश ने बताया कि उपलब्ध जानकारी के अनुसार गिरफ्तार आतंकवादी बब्बर खालसा इंटरनेशनल (बीकेआई) के जर्मनी स्थित मॉड्यूल के प्रमुख स्वर्ण सिंह उर्फ जीवन फौजी के लिए काम करता है और पाकिस्तान स्थित आईएसआई के गुर्गों के साथ सीधे संपर्क में है।
यूपी एसटीएफ ने आतंकवादी से कुछ विस्फोटक सामग्री और अवैध हथियार बरामद करने में सफलता पाई है। जब्त किये गये सामान में 3 हथगोले, 2 सक्रिय डेटोनेटर, एक विदेशी पिस्तौल और 13 विदेशी कारतूस शामिल हैं।
इसके अलावा उसके पास से एक सफेद रंग का विस्फोटक पाउडर, गाजियाबाद के पते वाला एक आधार कार्ड, बिना सिम कार्ड वाला एक मोबाइल फोन भी बरामद किया गया है।