Saturday, September 27, 2025

Related Posts

संकल्प यात्रा में झामुमो और कांग्रेस नेताओं पर जमकर बरसे बाबूलाल मरांडी

  • भाजपा की सरकार बनने पर यहां के रैयत मजदूर नहीं, बनेंगे खदान मालिक

दुमकाः शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के सरस डंगाल गांव में भाजपा के संकल्प यात्रा में बाबूलाल मरांडी वर्तमान झामुमो सरकार पर जमकर बरसे। उन्होंने लोगों को याद दिलाया कि अटल बिहारी वाजपेई के कार्यकाल में झारखंड का निर्माण भाजपा के दृष्टिकोण के कारण हुआ । उन्होंने भाजपा शासन काल में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के द्वारा गांव-गांव को जोड़ने , कोरोना कल में निशुल्क सभी को टीका उपलब्ध करवाने, अपने पूर्व शासन काल में गरीब आदिवासियों को बस उपलब्ध करवाने, बिजली ,पानी एवं अन्य सुविधाओं की उपलब्धि पर प्रकाश डालते हुए आज की झामुमो की सरकार पर कटाक्ष किया।

उन्होंने भाजपा के द्वारा ही दुमका जिले में मेडिकल कॉलेज तथा रेल की सुविधा बहाल करने की बात कही । साथ ही साथ देवघर में एम्स तथा एयरपोर्ट चालू करने का श्रेय भी उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी को दिया। उन्होंने उपस्थित जनसमूह को बताया कि वर्तमान में झारखंड झामुमो के नेताओं का चारागाह बन गई है। उन्होंने कहा कि पत्थर, कोयला, बालू के लूट से सोरेन पुत्रों ने त्राहिमाम मचाया हुआ है । जबकि जनता परेशान हाल है। बाबूलाल मरांडी ने झारखंड में बहू बेटियों के सुरक्षित नहीं होने की भी बात कही और कहा कि आए दिन झारखंड में हत्या, बलात्कार , किडनैपिंग का धंधा जोरों पर है।

बाबूलाल मरांडी ने कहा कि इस क्षेत्र में पत्थर खनन व्यवसाय से जुड़े हजारों गरीब मजदूरों का उल्लेख करते हुए कहा कि भाजपा के शासनकाल में जहां लोग बिना किसी परेशानी के व्यवसाय कर रहे थे वहीं झामुमो के शासनकाल में पत्थर उद्योग बंदी के कगार पर पहुंच गया है और लोग पलायन को विवश हैं। झामुमो की सरकार पत्थर माफियाओं को छोड़कर रैयतों पर केस एवं जुर्माना कर रही है। वर्तमान समय में शासन के प्रत्येक स्तरों पर भ्रष्टाचार का बोलबाला हो गया है क्योंकि पदाधिकारी के ट्रांसफर पोस्टिंग में जमकर भ्रष्टाचार किया जा रहा है। उन्होंने सभी परेशानियों से निजात के लिए आने वाले समय में लोकसभा एवं विधानसभा चुनाव में भाजपा को वोट देकर डबल इंजन की सरकार बनाने का आह्वान किया।

इसके पूर्व बाबूलाल मरांडी का काफिला जब सरसडंगाल पहुंचा तो झमाझम बारिश शुरू हो चुकी थी और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष को सुनने काफी संख्या में लोग पहुंचे हुए थे। सभा को भाजपा के जिला अध्यक्ष पारितोष सोरेन, पूर्व मंत्री लुईस मरांडी , भाजपा सांसद दुमका सुनील सोरेन आदि ने भी संबोधित किया और झामुमो तथा कांग्रेस की नीतियों पर कटाक्ष करते हुए अबकी बार फिर से भाजपा सरकार बनाने को जनता से अपील की।

संकल्प यात्रा के इस कार्यक्रम में सरसडंगाल , सहरपुर, चित्रागढ़िया तथा काठीकुंड के कुछ ग्रामीणों ने अन्य पार्टियों को छोड़ भाजपा का दामन थामा जिन्हें बाबूलाल मरांडी ने भाजपा का पट्टा पहना कर पार्टी में स्वागत किया।
कार्यक्रम में भाजपा नेताओं एवं कार्यकर्ताओं के अतिरिक्त काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।

142,000FansLike
24,100FollowersFollow
628FollowersFollow
619,000SubscribersSubscribe