रांची: बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने पंडित दीन दयाल उपाध्याय की जयंती के अवसर पर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी। इस दौरान उन्होंने उपाध्याय के विचारों पर चलने की आवश्यकता पर जोर दिया। मरांडी ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर निशाना साधते हुए उन्हें “राज्य का सबसे बड़ा शातिर चोर” करार दिया।
उन्होंने कहा, “हेमंत इतने बड़े चोर हैं कि आसानी से उन्हें पकड़ा नहीं जा सकता,” और आरोप लगाया कि हेमंत सोरेन के कार्यकाल में चारों ओर लूट हुई है। मरांडी ने यह भी कहा कि जब जांच होगी, तो पता चलेगा कि किसने कितनी लूट की। उन्होंने उल्लेख किया कि सीजीएल परीक्षा में नेट बंद करने के पीछे सोरेन का हाथ है, जिससे सिंडिकेट को लाभ पहुंचाया गया।
मरांडी ने पंडित दीन दयाल उपाध्याय के एकात्म मानव दर्शन का भी जिक्र किया और कहा कि उनकी सच्ची श्रद्धांजलि यही होगी कि हम उनके बताए मार्ग पर चलें। उन्होंने स्पष्ट किया कि झारखंड में जब बीजेपी की सरकार बनेगी, तब सभी परीक्षाएँ समय पर होंगी और उनके परिणाम भी समय पर घोषित किए जाएंगे।