बाघमारा लोयाबाद – मुर्गा लदा पिकउप वैन सड़क किनारे पलटा – लोयाबाद थाना अंतर्गत हटिया मोड़
के समीप अनियंत्रित होकर पोल्ट्री फॉर्म मुर्गा से लदा पिकउप वैन सड़क किनारे पलटी हो गयी।
Highlights

लगभग 4 – 5 हजार मुर्गा की मौत हो गयी है,लगभग एक लाख का नुकसान बताया जा रहा है।
जिससे वहां लोगो कि भीड़ जुट गई,वही मुर्गा को 30 रुपये किलो भेचने पर लोगो की भीड़ उमड़ पड़ी।
हालांकि ड्राइवर और खलासी को हल्की चोटे आयी जिसे इलाज के लिए स्थानीय हॉस्पिटल भेज दिया।
वही घटना की सूचना लोयाबाद थाना को दी गयी है।
Report : Surajdev Manjhi