Wednesday, August 6, 2025

Related Posts

बजाज शो-रूम के कर्मचारी से मारपीट और छिनतई

मुंगेर : मुंगेर कासिम बाजार थानान्तर्गत पुरानीगंज बिंदवारा में मुंगेर-जमालपुर मुख्य पथ स्थित बजाज शो-रूम मे कार्यरत कर्मचारी राजीव कुमार के साथ पड़ोस के ही कुछ नशेड़ी युवकों ने मारपीट कर उसके गले से सोने का चेन छिन लिया। इसके बाद वहां हंगामा की स्थिति उत्पन्न हो गई। सूचना पर पहुंची कासिम बाजार थाना की पुलिस ने मौके से तीन युवक को नशे की हालत में गिरफ्तार किया। जिसकी पहचान पड़ोस के ही आकाश उर्फ भोला कुमार और विवेक शर्मा के रूप में हुई है।

बजाज शोरूम का घायल स्टाफ राजीव ने बताया कि लगभग छह बजे चार अपराधी आए। जिसमें छोटी मिर्जापुर के रहने वाले भोलू यादव एवं छोटू यादव, बड़ी मिर्जापुर के रहने वाले अपराधी विवेक शर्मा और एक अन्य अज्ञात अपराधी हमारे शो-रूम के पीछे सर्विस सेंटर में आकर गाली-गलौज कर रंगदारी की मांग कर रहे थे। हमारे सर्विस सेंटर में बाइक की सर्विसिंग कराने आए उपभोक्ताओं के साथ भी अभद्र व्यवहार कर रहे थे। मैं और हमारे अन्यकर्मी आकर सर्विस सेंटर को बंद कर वापस शोरूम के पास आए तो वह अपराधी हमारे पास आकर मुझसे उलझ गए। उन्होंने कहा कि तुम हीरो बनते हो और मेरे साथ मारपीट करने लगे।

उन्होंने कहा कि 15 दिन पूर्व भी यह लोग आकर शो-रूम में हंगामा किए थे। इसके बाद शो-रूम के मालिक और पुलिस को खबर दिया गया। जिसके बाद मौके पर पुलिस पहुंच तीन को गिरफ्तार कर अपने साथ ले गई। अपराधियों द्वारा शो-रूम में हंगामा करने तथा कर्मियों के साथ मारपीट करने की घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। सीसीटीवी में साफ देखा जा रहा है कि तीन-चार लोग मैनेजर और एक कर्मी के साथ मारपीट कर रहे हैं। साथ ही एक बड़ा पत्थर भी लेकर वे लोग शो-रूम के अंदर घुसकर हंगामा करने लगे। वहीं इस संबंध में कासिम बाजार थाना अध्यक्ष मिंटू सिंह ने कहा कि तीन लोगों की गिरफ्तारी हुई है, आगे की कार्रवाई की जा रही है। मौके से एक मोटरसाइकिल भी बरामद किया गया है।

अम्रितेश सिन्हा की रिपोर्ट

https://22scope.com 

https://youtube.com/22scope

127,000FansLike
22,000FollowersFollow
587FollowersFollow
562,000SubscribersSubscribe