बामसेफ एवं मूल निवासी संघ द्वारा संविधान दिवस पर निकाला पदयात्रा

सिमडेगा:संविधान दिवस के मौके पर मूल निवासी संघ एवं बामसेफ के द्वारा सिमडेगा शहर में छोटे बच्चों के साथ शहर में पदयात्रा का आयोजन किया।

पदयात्रा का आयोजन करते हुए सिमडेगा शहर के विभिन्न चौक चौराहे गली मोहल्ले में संविधान अमर रहे आदि स्लोगन के साथ पूरे शहर का भ्रमण किया जिसके बाद सिमडेगा अल्बर्ट एक्का स्टेडियम के पास भीमराव अंबेडकर के प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए कार्यक्रम का समापन किया गया ।

मौके पर मूल निवासी संघ के अनुप लकड़ा ने बताया कि 26 नवंबर हम सभी संविधान दिवस के रूप में मनाते हैं और यह संविधान भारत की आत्मा के रूप में जाना जाता है ।

संविधान पूरे विश्व का एकमात्र संविधान है जो सभी समुदाय और सभी धर्म के लोगों को एक समान अधिकार देती है और हम सभी को प्रयास करना चाहिए कि कि इसकी रक्षा कर सके।

Share with family and friends: