हथियारबंद अपराधियों ने बैंक मैनेजर सहित ग्राहकों को बनाया बंधक
अररिया : अररिया में बैंक लूट की बड़ी वारदात को अपराधियों ने अंजाम दिया है.
शुक्रवार की सुबह बैंक खुलते ही पांच से छह की संख्या में अपराधी पहुंचे
और बैंक के स्टाफ सहित ग्राहकों को बंधक बना लिया. इसके बाद 37 लाख रुपए लूट कर फरार हो गया.
यह घटना रिहाइशी इलाके बस स्टैंड के पास स्थित बैंक ऑफ इंडिया की शाखा में हुई है. बताया जाता है कि दिनदहाड़े चार से पांच की संख्या में हथियारबंद अपराधियों ने धावा बोलते हुए 37 लाख रुपए लूट लिए. बैंक खुलने के साथ ही चार से पांच की संख्या में हथियारबंद अपराधियों ने बैंक में घुसकर बैंक मैनेजर सहित अन्य स्टाफ को बंधक बनाया, इसके बाद शटर को बाहर से बंद कर दिया. फिर बैंक के कैश काउंटर पर रखें 37 लाख रुपए लूट कर भाग गए. घटना की सूचना मिलते ही एसपी अशोक कुमार सिंह, एसडीपीओ पुष्कर कुमार सहित थाना पुलिस बैंक परिसर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है.
बैंक में मची अफरा तफरी
इधर, घटना के बाद बैंक में अफरा तफरी मच गई. लूट की सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस बैंक ऑफ इंडिया की लूट वाली शाखा में पहुंची. यहां बैंक मैनेजर, स्टाफ और ग्राहकों से पूछताछ की. अपराधियों के बारे में पूछा कि उनकी संख्या कितनी थी. इस दौरान सुबह-सुबह अपने काम से बैंक आए लोग भी डरे-सहमे से दिखे. सबके चेहरे पर घबराहट दिखी. एसपी अशोक कुमार सिंह सहित पुलिस के कई अधिकारी बैंक पहुंचकर इस लूट की घटना की जांच कर रहे हैं.
रिपोर्ट: राकेश