धनबादः जिले में 1970 में बनी बैंक मोड़ ओवरब्रिज की मरम्मतीकरण का कार्य प्रारंभ हो गया है। 15:84 करोड़ की लागत से इसका पुनरुद्धार होगा। समाजसेवी विजय झा समेत कई लोगों ने 2021 में हाई कोर्ट में PIL दायर की थी। जिले के 53 वर्ष पुराने बैंकमोड़ ओवरब्रिज जर्जर अवस्था में है। इसकी मरम्मत की स्वीकृति 2.5 साल की लंबी कानूनी लड़ाई के बाद मिली है। दुर्गा पूजा के बाद मरम्मतीकरण के दौरान बैंक मोड़ और श्रमिक चौक के बीच आवागमन को दो महीने तक बाधित रहेगा। इस दौरान आम लोगों को कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ेगा, लेकिन खुशी की बात होगी कि पुल फिर से सुरक्षित हो जाएगा।
रिपोर्टः राजकुमार जायसवाल