Barhi: बरही बार एसोसियेशन का वार्षिक चुनाव शनिवार को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ। चुनाव की पूरी प्रक्रिया प्रवेक्षक अधिवक्ता परमेश्वर मंडल की निगरानी में संपन्न हुई। बार एसोसिएशन चुनाव (Barhi Bar Association election) में 16 उम्मीदवार विभिन्न पदों के लिए मैदान में थे।
रविशंकर बने अध्यक्षः
अध्यक्ष पद पर अधिवक्ता रविशंकर ने जीत हासिल की। जबकि सचिव पद पर अधिवक्ता राजकुमार प्रसाद विजयी रहे। दोनों विजेताओं के समर्थकों ने परिणाम घोषित होते ही फूल-मालाओं से उनका स्वागत किया और एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशियां मनाई। उपाध्यक्ष पद पर अधिवक्ता उदय सिन्हा निर्वाचित हुए, वहीं उप सचिव पद पर अधिवक्ता रामचंद्र साव को विजयी घोषित किया गया। कोषाध्यक्ष पद पर अधिवक्ता राधेलाल चौधरी ने जीत दर्ज की।
कार्यकारिणी सदस्य के रूप में अधिवक्ता सुजीत कुमार, रामचंद्र चौधरी, रामकृत सिंह, बैजनाथ प्रसाद, श्याम कुमार और सुशील सिंह निर्विरोध रूप से चुने गए। चुनाव के बाद नव-निर्वाचित पदाधिकारियों ने कहा कि वे अधिवक्ताओं की समस्याओं के समाधान और एसोसियेशन को और अधिक संगठित व सशक्त बनाने के लिए कार्य करेंगे।
रिपोर्टः सोनू केशरी
Highlights