Wednesday, August 20, 2025

Related Posts

BCA के रिजल्ट में हुई है भारी गड़बड़ी, छात्रों ने यूनिवर्सिटी प्रबंधन के विरुद्ध…

मधेपुरा: मधेपुरा के बीएन मंडल विश्वविद्यालय में BCA के छात्रों ने एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया। धरना प्रदर्शन के दौरान छात्रों ने विश्वविद्यालय प्रबंधन से कई मांगें की। छात्रों ने बताया कि विश्वविद्यालय में BCA के रिजल्ट में कई गड़बड़ियाँ सामने आई है जिसे जल्द से जल्द ठीक किया जाए इसके साथ ही विश्वविद्यालय में बुनियादी सुविधाओं की भी मांग की गई।

इस दौरान एनएसयूआई के पूर्व राष्ट्रीय संयोजक मनीष कुमार ने कहा कि हाल ही में विश्वविद्यालय ने BCA के विभिन्न सेमेस्टर का रिजल्ट जारी किया था। इसमें 80 प्रतिशत छात्रों का रिजल्ट प्रमोट या पेंडिंग कर दिया गया। 60-70 प्रतिशत छात्रों को आधा नंबर (0.5) से प्रमोट किया गया। पास मार्क्स 31.5 है, लेकिन कई छात्रों को 31 नंबर देकर प्रमोट या पेंडिंग कर दिया गया। कई छात्रों को औसत अंक देकर छोड़ दिया गया। इससे कॉपी जांचने वालों की लापरवाही सामने आई। छात्रों ने 5-6 बार परीक्षा विभाग और कुलपति से शिकायत की लेकिन कोई समाधान नहीं हुआ। इसके बाद छात्रों ने धरना देकर छह प्रमुख मांगें रखीं।

यह भी पढ़ें – ‘ए मुखिया जी….’, Jamui में मुखिया का बार बालाओं के साथ डांस हुआ वायरल, लोगों ने कहा…

इनमें रिजल्ट सुधार, एआईसीटीई के 2024 ड्राफ्ट के अनुसार नया सिलेबस लागू करना, लैब, लाइब्रेरी, स्मार्ट क्लास, डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर, प्लेसमेंट सेल, वाई-फाई, सीसीटीवी, वाटर कूलर की व्यवस्था शामिल है। साथ ही स्थायी शिक्षकों की नियुक्ति, डीलक्स शौचालय, गर्ल्स हॉस्टल, कैंटीन, मेडिकल और बस सुविधा की मांग की गई। एमसीए की पढ़ाई शुरू करने और कैंपस सलेक्शन की व्यवस्था की भी मांग की गई। धरना स्थल पर छात्र बैठे रहे लेकिन सिंडिकेट सदस्य और विश्वविद्यालय प्रशासन बिना संवाद किए बैठक में चले गए।

https://www.youtube.com/@22scopestate/videos

यह भी पढ़ें-  Waqf के विरोध में गिरे कई नेता, मधेपुरा में राजद और सीपीआई नेता समेत कई चोटिल…

मधेपुरा से रमण कुमार की रिपोर्ट

134,000FansLike
23,800FollowersFollow
587FollowersFollow
587,000SubscribersSubscribe