सड़क दुर्घटना में बीसीसीएल कर्मी की मौत, परिजनों ने शव को रखकर…..

Baghmara- बाघमारा में हुए सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई। जिसके बाद मृतक के परिजनों ने शव को हजारी घर के सामने रखकर खूब हंगामा किया। मृतक का नाम योगेन्द्र चौहान बताया जा रहा है।

ये भी पढ़ें-महिला को अकेला पाकर चेन झपटने वाले गिरोह का भंडाफोड़……

इलाज के दौरान हो गई मौत

जानकारी के अनुसार योगेन्द्र चौहान को किसी अज्ञात वाहन ने अपने चपेट में ले लिया जिसके कारण वे गंभीर रुप से घायल हो गए। आनन-फानन में परिजनों ने उसको अस्पताल में भर्ती कराया पर इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

सड़क दुर्घटना में बीसीसीएल कर्मी की मौत, परिजनों ने शव को रखकर.....

ये भी पढ़ें-जमीन घोटाले मामले में विनोद सिंह सहित तीन को समन जारी, अब आगे….. 

मौत की खबर तेजी से फैलने के बाद ग्रामीणों ने शव को 14 नम्बर हजारी घर के समीप रखकर मुआवजा और नियोजन की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान गुस्साए परिजन ने एबीओसीपी कार्य को ठप कर दिया। जबतक हमारी मांग पूरी नहीं की जाएगी तबतक कार्य ठप रहेगा।