Tuesday, September 30, 2025

Related Posts

BCCL को करोड़ो का चूना, गोल्डन की कट रही चांदी…….

Dhanbad- धनबाद जिले में संचालित BCCL की विभिन्न कोलिरियों से लोहा व स्क्रैप की चोरी धड़ल्ले से हो रही है। ये चोरी न सिर्फ रात में बल्कि दिन के उजाले में भी यह काम बदस्तूर जारी रहता है।

इसे खपाने यानी जिले से बाहर भेजने की जिम्मेवारी गोल्डन नामक सख्श ने ले रखी है। अघोषित सिंडिकेट के माध्यम से जिले के वरीय पुलिस और प्रशासनिक पदाधिकारियों को चकमा देकर प्रतिदिन लाखों का वारा न्यारा कर रहा है।

स्क्रैप 2 Bihar News, Jharkhand News & Live Updates

ये भी पढ़ें-क्या है बंद लिफाफे का राज ? युवक हिरासत में……..

जिले से बाहर भेजा जा रहा माल

बाघमारा अनुमंडल क्षेत्र हो या सिंदरी फिर धनबाद सदर DSP का इलाका, मुख्यालय 1 और 2 इन तमाम इलाकों में संचालित लगभग सौ के आसपास स्क्रैप गोडाउन रात के अंधेरे में तस्करी के माध्यम से लाये गए लोहे/स्क्रैप को ट्रकों में भरकर फर्जी जीएसटी पेपर के माध्यम से जिले के बाहर आसानी से निकाल दिया जा रहा है।

ये भी पढ़ें- बीच सड़क पर दो सांड की भिड़ंत, निगम की योजना हवा हवाई……. 

पिछले दो माह से बन्द पड़े इस धंधे ने सिंडिकेट से जुड़े कई धंधेबाजों को कमजोर कर दिया तो कुछ आउट ऑफ मार्केट हो गये। अब नया सिकंदर जलवे बिखेर रहा है।

अब बात कबाड़ी पट्टी इलाके की करें तो ऑक्शन वाले छोटे बड़े वाहनों की आड़ में चोरी के वाहन भी मिनटों में कट जा रहे हैं। समय रहते जिला पुलिस ने अगर ऐसे धंधेबाजों पर सख्ती नहीं दिखाई तो आने वाले वक्त में स्थिति भयावह हो सकती है।

145,000FansLike
24,800FollowersFollow
628FollowersFollow
629,000SubscribersSubscribe