पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपनी पार्टी जदयू के राज्य कार्यकारिणी की बैठक शनिवार को पटना में बुलाई है। कार्यकारिणी की बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समेत राष्ट्रीय स्तर के कई पदाधिकारी मौजूद रहेंगे। बैठक की तैयारियां जोर शोर से की जा रही है इसके साथ ही पटना की सड़कों पर बैठक को लेकर पोस्टर भी लगाया जा रहा है।
Highlights
पोस्टर में नेताओं ने सीएम नीतीश को ‘भारतीय राजनीति का चाणक्य’ बताया है। यह पोस्टर पटना के विभिन्न महत्वपूर्ण चौक चौराहों पर लगाया गया है। पोस्टर जदयू के प्रदेश सचिव आचार्य डॉ राहुल परमार की तरफ से लगाया गया है। पोस्टर में एक किताब की भी चर्चा है जो आचार्य डॉ राहुल परमार की लिखी है और किताब का भी नाम है ‘भारतीय राजनीति के चाणक्य नीतीश कुमार’। इस पोस्टर के माध्यम से जदयू ने यह दिखाने की कोशिश की है कि चाहे जो भी नीतीश कुमार का बिहार की राजनीति में कोई जोर नहीं है और उनकी राजनीतिक सूझबूझ और नेतृत्व सबसे अच्छी है।
https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos
यह भी पढ़ें- CM Nitish ने बुलाई राज्य कार्यकारिणी की बैठक, नेताओं को देंगे अहम् निर्देश
पटना से विवेक रंजन की रिपोर्ट
JDU JDU JDU
JDU