Friday, August 1, 2025

Related Posts

1947 की आजादी को भीख बताना देशद्रोह, कंगना से पद्मश्री वापस ले सरकार- कांग्रेस

गया : भारत की आजादी को लेकर दिए गए विवादित बयान से फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत चौतरफा आलोचनाओं से घिरी हुई है. कंगना रनौत के खिलाफ देशभर में लोगों में आक्रोश है. अब अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के सदस्य सह क्षेत्रीय प्रवक्ता बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी प्रो. विजय कुमार मिठू ने भी कंगना के आजादी वाले बयान को लेकर हमला बोला है.

उन्होंने कहा कि भाजपा, आरएसएस पोषित बड़बोली फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत को मोदी सरकार द्वारा पद्मश्री पुरस्कार मिलते ही उसने खरखाही में 1947 की आजादी को भीख बताया. वहीं असली आजादी 2014 में मिलने जैसे घटिया बयान पूरी तरह देशद्रोह है.

उन्होंने केंद्र सरकार से अविलंब कंगना रनौत पर देशद्रोह का मुकदमा दर्ज करने, तथा उन्हें दी गई पद्मश्री पुरस्कार को अविलंब वापस लेने की मांग की है. उन्होंने कहा कि जब से देश में भाजपा सरकार सत्ता में आई है तब से कभी राष्ट्रपिता के हत्यारे को देशभक्त कहा जाता है. कभी 1947 की आजादी को भीख बताने वाले, भगत सिंह, चन्द्र शेखर आजाद, मंगल पांडे आदि के कुर्बानी को तिरस्कार करने वालों को सत्ता में बैठे लोग महिमा मंडित करते हैं. आखिर इसे क्या कहा जाय पागलपन या देशद्रोह.

इस दौरान अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के सदस्य सह क्षेत्रीय प्रवक्ता बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी प्रो. विजय कुमार मिठू के अलावा पूर्व विधायक मो. खान अली, जिला उपाध्यक्ष युगल किशोर सिंह, राम प्रमोद सिंह, जिला महासचिव विद्या शर्मा, अमरजीत कुमार, टिंकू गिरी, अभिषेक श्रीवास्तव, अशरफ इमाम, फिरोज रजा, विनोद बनारसी, राजेश्वर पासवान, सुरेन्द्र मांझी, अरुण कुमार पासवान आदि मौजूद रहे.

रिपोर्ट : राममूर्ति पाठक

सड़क पर इरफान की सड़क छाप भाषा, बोले- कंगना की गाल सी बनाएंगे सड़क

127,000FansLike
22,000FollowersFollow
587FollowersFollow
562,000SubscribersSubscribe