Highlights
चालक समेत तीन जवान हुए घायल
गिरिडीह : बेंगाबाद चौक पर गैस टैंकर के टक्कर से पुलिस की पेट्रोलिंग गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई। घटना में बेंगाबाद अवर निरीक्षक विनय हांसदा की मौके पर ही मौत गई। अवर निरीक्षक विनय हांसदा का सिर गाड़ी के गेट से टकराकर कट गया। वहीं चालक समेत तीन जवान घायल हो गए। घटना गिरिडीह-देवघर सड़क मार्ग की है।
सभी घायल जवान को तुरंत गिरिडीह सदर अस्पताल ले जाया गया। गंभीर हालत में तीनों को इलाज के लिए धनबाद रेफर कर दिया गया है। बताया गया कि बेंगाबाद पुलिस पेट्रोलिंग के लिए निकली थी। इसी दौरान बेंगाबाद चौक के पास गैस टैंकर ने टक्कर मार दिया। सूचना मिलते ही बेंगाबाद एवं सदर अस्पताल में कई पुलिस अधिकारी पहुंचे। उन्होंने घायलों का हाल जाना।
विनय हांसदा मूल रूप से दुमका जिले के रहने वाले थे। बताया जाता है कि अवर निरीक्षक विनय हांसदा के नेतृत्व में बेंगाबाद थाने की टीम चपुआडीह से पेट्रोलिंग कर रहे थे। इसी क्रम में बेंगाबाद चौक के पास मधुपुर से गिरिडीह जा रहे गैस टैंकर ने पीछे से पुलिस गाड़ी में टक्कर मार दी।
विनय हांसदा आगे की सीट पर बैठे थे। टक्कर लगते ही उनकी मौत हो गई। इसके अलावा आरक्षी नवीन कुमार, नागेंद्र कुमार एवं चालक संजय कुमार गंभीर रूप से जख्मी हो गए। टक्कर इतनी जोरदार थी कि इसकी आवाज दूर तक सुनाई पड़ी। तत्काल बेंगाबाद थाना से पुलिस की दूसरी टीम पहुंच गई। घायलों को वाहन से निकाला गया। सभी को तुरंत सदर अस्पताल ले जाया गया। पुलिसकर्मियों ने बताया कि घटना स्थल के निकट ही अवर निरीक्षक का आवास है।
रिपोर्ट : आशुतोष श्रीवास्तव
Nalanda Police- थरहरी थाना का एसआई मोतीहारी में दुर्घटनाग्रस्त