Advertisment
Monday, October 13, 2025
Loading Live TV...

Latest News

RJD के 2 विधायक विभा देवी व छोटे लाल राय ने थामा JDU का हाथ

पटना : बिहार विधानसभा चुनाव के बीच नेताओं का पाला बदलने का सिलसिला जारी है। राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के दो विधायक ने जनता दल यूनाइटेड (JDU) का दामन थाम लिया। परसा विधायक छोटे लाल राय और नवादा विधायक विभा देवी जदयू में शामिल हो गईं। बिहार सरकार के मंत्री श्रवण कुमार ने दोनों को पार्टी में शामिल कराया। रजौली से राजद विधायक प्रकाश वीर कल यानी 14 अक्टूबर को जदयू ज्वाइन करेंगे। बता दें कि ये तीनों विधायक कल ही राजद पार्टी से इस्तीफा दिया था। कुछ दिन पहले वीभा देवी और प्रकाश वीर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के...

Dhanbad: पुलिस को मिली सफलता, प्रिंस खान गिरोह के 12 अपराधियों को किया गिरफ्तार

Dhanbad: धनबाद पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। भगोड़े अपराधी प्रिंस खान गिरोह के 12 सदस्यों को पुलिस ने हथियार, बम और नकदी के साथ गिरफ्तार किया है। धनबाद एसपी प्रभात कुमार ने अपने कार्यालय सभागार में प्रेस वार्ता में बताया कि पुलिस की इस कार्रवाई से जिले में सक्रिय संगठित आपराधिक नेटवर्क को गहरा झटका लगा है।Dhanbad: पुलिस को मिली सफलता प्रिंस खान गुर्गे के सैफी उर्फ मेजर धनबाद के विभिन्न व्यवसायियों को फोन कर लगातार रंगदारी की मांग और जान से मारने की धमकी दे रहे थे। इन अपराधियों के आर्थिक स्रोतों का पता लगाने, शूटरों एवं...

Hazaribagh: हार्डकोर नक्सली सुनील गंझू गिरफ्तार, 42 मामलों में था वांछित

Hazaribagh: पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने हार्डकोर माओवादी और पूर्व जोनल कमांडर सुनील गंझू को गिरफ्तार कर लिया है। उसके खिलाफ 42 आपराधिक मामले विभिन्न थानों में दर्ज हैं। झारखंड का “टेरर” कहा जाने वाला यह दुर्दांत नक्सली बेलतू नरसंहार जैसे चर्चित कांड में भी शामिल था, जिसमें 13 ग्रामीणों की निर्मम हत्या की गई थी।Hazaribagh: एसपी ने बताया एसपी अंजनी अंजन ने बताया कि गुप्त सूचना पर जोराकाट इलाके में छापेमारी की गई। इस दौरान पुलिस ने घेराबंदी कर एक संदिग्ध को पकड़ा, जिसने पूछताछ में अपना नाम सुनील गंझू बताया। वह मूल रूप से चतरा...

बेतिया महापौर ने 2.17 करोड़ रुपए की योजनाओं का किया वितरण

पश्चिम चंपारण: बेतिया महापौर गरिमा देवी सिकारिया ने गुरुवार को अपने कार्यालय कक्ष में नगर निगम के 17 वार्डों में कुल 2.17 करोड़ की लागत वाली योजनाओं कार्यादेश का वितरण किया। विभिन्न वार्डों में लिंक रोड व नालों का निर्माण कार्य को निर्धारित समय सीमा में पूरा करने का निर्देश दिया। इस मौके पर उन्होंने बताया कि इन सभी योजनाओं को पूरा करने में गुणवत्ता को सर्वोच्च प्राथमिकता देने के निर्देश उनके द्वारा दिया गया है। महापौर सिकारिया ने बताया कि संबंधित वार्डों के उक्त मोहल्लों में सुविधाजनक आवागमन और सुगम जल निकासी में समस्या को लेकर नगर निगम बोर्ड ने संबंधित योजनाओं को पारित होने के आधार पर कार्यादेश बांटा गया है।

महापौर ने कहा कि इनमें वार्ड नं.12 में इंडियन नर्सरी से असगर अली के घर तक सड़क एवं नाला निर्माण कार्य कुल 1090264 की लागत से स्वीकृति दी गई है। वही वार्ड 18 में हनुमान मंदिर से जितेन्द्र कुमार के घर तक पीसीसी सड़क उच्चीकरण एवं सड़क के साथ दोनों तरफ के स्लैब के साथ नाला निर्माण तथा हनुमान मंदिर के पास पुलिया निर्माण एवं अजीम के घर से मुन्ना कुशवाहा के घर तक नाला निर्माण जीर्णोद्धार स्लैब के एवं मुन्ना कुशवाहा के पास पुलिया निर्माण कार्य पूरा होने पर कुल 1145700 की स्वीकृति दी गई है।

वही वार्ड 18 में स्व. राम प्रसाद मलिक के घर के पीछे से डब्लू मलिक के घर के पीछे तक स्लैब के साथ नाला निर्माण एवं ज्वाना मलिक के घर के पीछे से बागड़ मलिक के घर तक नाला निर्माण जीर्णोद्धार स्लैब के साथ एवं डब्लू मलिक के घर के पास तथा चुडिहार पंडित के घर के पास कुल तीन स्थानों पर पुल निर्माण की योजना के लिए कुल 1152000 की स्वीकृति दी गई है। महापौर सिकारिया ने बताया कि इसके साथ ही वार्ड नं 19 में सतालू अंसारी के मकान से होते हुए शौकत खान के मकान तक नाला निर्माण कार्य पर कुल राशि 1146800 खर्च को स्वीकृति दी गई है।

इसी वार्ड 16 में जॉली ग्रैंड होटल के पास (रविन्द्र पथ) में सलिल श्रीवास्तव के घर से राजन जी के घर तक पीसीसी सड़क एवं आरसीसी नाला निर्माण कार्य पर कुल राशि 1224100 खर्च को स्वीकृति दी गई है। इसी प्रकार वार्ड नंबर 15 में डॉ रुस्तम के घर से खुर्शीद अबरार के घर तक एवं मो.फैयाज अहमद के घर से शहाबुद्दीन के घर तक आरसीसी नाल स्लैब पुलिया एवं पीसीसी सड़क निर्माण कार्य पूरा करने के लिए 1227600 खर्च को स्वीकृति दी गई है। वार्ड नंबर 12 में शंभू गुप्ता के घर से ओमप्रकाश सर्राफ़ के घर तक आरसीसी नाला एवं बब्लू सर्राफ के घर से ध्रुव गुप्ता के घर तक पीसीसी सड़क निर्माण कार्य को 531100 की लागत से पारित किया गया है।

वार्ड नंबर 10 स्व. केसर के घर से नजरे आलम के घर होते हुए मो शहाबुद्दीन के घर तक पीसीसी सड़क एवं मुस्ताक डीलर कि घर से मो. नुरैन के घर होते हुए मो नज़र शाह के घर से सुनील कुमार के घर तक आरसीसी नाला और पीसीसी सड़क निर्माण कार्य को 1177200 से स्वीकृति दी गई है। महापौर सिकारिया ने बताया कि वार्ड नंबर 9 में मो. बरकतुल्लाह उर्फ साहब मियां जी के घर से स्व रामजी महतो के घर होते हुए स्व छोटू महतो के घर होते हुए कन्हैया पटेल जी के घर तक आरसीसी नाला एवं पीसीसी सड़क निर्माण कार्य एवं मो बरकतुल्लाह उर्फ साहब मियां के घर से चंदन चौधरी के घर होते हुए हरनाथ स्कूल पुुल तक आरसीसी नाला निर्माण कार्य योजना को कुल राशि 1333200 की खर्च से स्वीकृति दी गई है।

इसी प्रकार वार्ड नंबर 7 में नोएल वाल्टर के घर से डॉ.अशोक गुप्ता के घर होते हुए बशीर कुरैशी के घर तक नाला एवं पुलिया निर्माण कार्य को कुल 1424800 की लागत से स्वीकृति प्रदान करते हुए कार्यादेश जारी किया गया है। महापौर ने बताया कि इसी प्रकार वार्ड नंबर 7 में जोगेन्द्र प्रसाद के घर से दिलीप भाया के घर होते हुए दीनानाथ प्रसाद के घर तक पीसीसी सड़क मरम्मती एवं आरसीसी नाला निर्माण कार्य को कुल राशि 1388600 से स्वीकृति के आलोक में कार्यादेश सौंपा गया है। वही वार्ड नंबर 6 में अभय कुमार के घर से सीओ साहब के घर तक सड़क निर्माण एवं सदानंद मिश्रा के घर से डॉ.केके सहाय के घर तक एवं मंसूर मुख्तार के घर से मोती कुरैशी के घर तक नाला निर्माण कार्य पर 931600 की लागत वाली योजना का भी कार्यादेश सौंपा गया है।

वार्ड 32 मंशा टोला कब्रिस्तान की चहारदीवारी का निर्माण कार्य वाली योजना को 3822882 की लागत वाली योजना का भी कार्यादेश सौंपा गया है। वही वार्ड नंबर 5 में इरशाद के घर से वकील साहब के घर तक एवं टीपू के घर से अनिस भाई के घर होते हुए अकिल के घर तक एवं अनीस के घर से इरशाद के जमीन तक एवं नसीमुद्दीन के घर से जमाल के घर होते हुए चूड़ीहार के घर तक पीसीसी सड़क एवं आरसीसी नाला निर्माण कार्य की स्वीकृत योजना के लिए 1382000 खर्च को स्वीकृति प्रदान करते हुए कार्यादेश सौंपा गया है।

महापौर सिकारिया ने कहा कि वार्ड नंबर 3 में खलवा टोला किशुन बाग में इबरार अहमद के घर से कलाम मियां के घर तक एवं हजारी टोला में नूर हसन जी के हजारी टोला मुख्य सड़क तक अशोक जायसवाल के घर से कुदरत चौक तक पेबर ब्लॉक निर्माण कार्य को 465700 की लागत से और वार्ड नंबर 1 में लाल मोहम्मद खान के ईट बालू के दुकान के पश्चिम मुबारक हुसैन शेख एजाज की घर होते हुए जमादार टोला नई मस्जिद तक आरसीसी नाला एवं पीसीसी सड़क निर्माण कार्य के लिए 1086100 लागत वाली योजना का कार्यादेश सौंपा गया है।

वार्ड नंबर 1 में ही बढ़या टोला रोड में असलम खान के घर से मेन रोड तक एवं रहमान हवारी के घर से इकबाल राईन के घर तक आरसीसी नाला एवं पीसीसी सड़क निर्माण कार्य के लिए 1204300 की लागत वाली योजना का कार्यादेश सौंपा गया है। महापौर श्रीमती सिकारिया ने बताया कि सभी योजनाओं को पूरी गुणवत्ता के साथ निर्धारित समय सीमा में पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं।

https://www.youtube.com/@22scopestate/videos

यह भी पढ़ें –    भागलपुर में डाटा ऑपरेटरों ने शुरू की अनिश्चितकालीन हड़ताल, कहा…

पश्चिम चंपारण से दीपक कुमार की रिपोर्ट

Related Posts

जिला मत्स्य पदाधिकारी पियूष रंजन को निगरानी ने दबोचा, घूस में...

पश्चिम चंपारण: बिहार में इन दिनों निगरानी की टीम लगातार भ्रष्ट अधिकारियों और कर्मियों के विरुद्ध कार्रवाई कर रही है और उन्हें गिरफ्तार भी...

मामले की लीपापोती के लिए महिला दारोगा ले रही थी 12...

पश्चिम चंपारण: बिहार में इन दिनों भ्रष्ट अधिकारी एवं सरकारी कर्मियों के विरुद्ध निगरानी विभाग लगातार कार्रवाई कर रही है। एक बार फिर निगरानी...

मंत्री ने पश्चिम चंपारण में कई योजनाओं का किया उद्घाटन और...

पश्चिम चंपारण: पश्चिम चंपारण में सोमवार को पशुपालन एवं मत्स्य मंत्री रेणु देवी ने कई योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। उन्होंने मछली हाट...
146,000FansLike
25,000FollowersFollow
628FollowersFollow
632,000SubscribersSubscribe
WhatsApp Join our WhatsApp Channel