भागलपुर बम कांड के मास्टरमाइंड ने कोर्ट में किया सरेंडर

भागलपुर : भागलपुर बमकांड के मास्टरमाइंड ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया. पुलिस शिद्दत उसे

तलाश रही थी लेकिन वो आसानी आकर कोर्ट में सरेंडर कर दिया. भागलपुर पुलिस और

एसआईटी की टीम काजबली चक में हुए धमाके के नामजद आरोपी मास्टरमाइंड मोहम्मद आजाद

की गिरफ्तारी को लेकर लगातार छापेमारी अभियान चला रही थी, वहीं दूसरी ओर आजाद ने

आज भागलपुर व्यवहार न्यायालय के एडीजे 7 आर.के. रैना के कोर्ट में पुलिसिया व्यवस्था को

धता बताते हुए सरेंडर कर दिया.

सरेंडर के बाद आजाद को पुलिस अभिरक्षा में भागलपुर सेंट्रल जेल भेज दिया गया. इस पूरे मामले

पर भागलपुर के सीनियर एसपी बाबूराम ने बताया कि पुलिसिया दबाव के कारण मोहम्मद आजाद

ने कोर्ट में सरेंडर किया है. अब पुलिस द्वारा उसे रिमांड पर लेने की तैयारी की जा रही है.

पुलिस का कहना है कि जो भी भागलपुर में हुए बम विस्फोट कांड में शामिल हैं,

उसको चिन्हित कर जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाएगा.

आपको बता दें कि तातापुर थाना क्षेत्र के काजबली चौक पर एक बिल्डिंग में हुए विस्फोट में 11

लोगों की मौत की पुष्टि प्रशासन ने की थी. करीब एक दर्जन से अधिक लोग घायल हुए थे.

धमाका इतना जोरदार था कि कई मकान भी जमींदोज हो गए. करीब एक किलोमीटर तक इसकी गुंज सुनी गई थी.

रिपोर्ट : शक्ति

Share with family and friends:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

five × four =