भागलपुर: गंगा नदी में लगातार बढ़ रहे जलस्तर के साथ ही तटीय इलाकों में रहने वाले लोगों की परेशानी भी बढने लगी है। इस प्राकृतिक आपदा की वजह से छात्र और शिक्षक भी प्रभावित हो रहे हैं। ग्रामीण इलाकों में पानी घुसने से अब विद्यालय के साथ ही अन्य जगहों का संपर्क भी टूट रहा है। ऐसे में भागलपुर के सबौर प्रखंड के संत नगर स्कूल में तबादला होकर पहुंचे प्रधानाध्यापक को 11 सालों में पहली बार बाढ़ से पाला पड़ गया। पहले दिन ही उन्हें विद्यालय तक का सफर नाव से तय करना पड़ा और अब आज मजबूरी ऐसी है कि नाव भी जाने में भी समर्थ नहीं है।
हम बात कर रहे हैं बांका के बाराहाट प्रखंड से तबादला होकर भागलपुर के सबौर प्रखंड के संत नगर स्कूल में पहुंचे शिक्षक विनोद कुमार राय की जिन्होंने 2 दिन पूर्व ही प्रधानाध्यापक के पद पर यहां ज्वाइन किया है। यहां आने पर उन्होंने देखा कि विद्यालय जाने की कच्ची सड़क गंगा के पानी में डूबी हुई है बच्चे हो या शिक्षक नाव से विद्यालय जा रहे हैं। इस हालात को देखकर वह पूरी तरह भयभीत हो गए। शिक्षक विनोद कुमार राय ने बताया कि विद्यालय पहुंचने पर पहले दिन ही मुझे नाव से जाना पड़ा पिछले 11 सालों में कभी ऐसी स्थिति मैंने नहीं देखी थी।
यह भी पढ़ें – घर में घुसने से मना किया तो पड़ोसी ने…, अस्पताल में भर्ती…
यहां आने पर मेरा अनुभव बहुत खराब रहा बच्चे हो या शिक्षक विद्यालय जा नहीं पा रहे हैं। 2 दिन जब मैंने नाव से सफर किया तो मन में बहुत डर था नाव को दोनों हाथ से पकड़े हुए थे कुछ बोलने का मन नहीं करता था। अन्य शिक्षकों को भी मैं बोलने से रोक दिया, मैंने कहा बस चुप बैठे रहिए किसी तरह विद्यालय पहुंच जाएं। नाव पर चढ़ने से पहले घर पर फोन करके भी बताया। विभाग से अनुरोध रहेगा जल्द इसका निदान निकालें, बच्चों को पढ़ाना चाह रहे हैं लेकिन संभव नहीं हो पा रहा है कोई वैकल्पिक रास्ता भी नहीं है।
https://www.youtube.com/@22scopestate/videos
यह भी पढ़ें- पुलिस की गिरफ्त में अपराधियों में नहीं है खौफ तो फिर…, वायरल वीडियो में…
भागलपुर से राजीव ठाकुर की रिपोर्ट