चतरा/ईटखोरी : बिहार के मशहूर भोजपुरी लोक गायिका देवी ने इटखोरी के प्रसिद्ध ऐतिहासिक माता भद्रकाली मंदिर में पूजा अर्चना करने पहुंची. इसी दौरान उन्होंने पहले विधि विधान से माता भद्रकाली की पूजा-अर्चना की. पूजा के दौरान मंदिर के पुजारियों ने आशीर्वाद स्वरूप देवी को माता की चुनरी भेंट की. इस दौरान उन्होंने माता भद्रकाली के दरबार में एक भक्ति गीत भी गाया. वहीं सेल्फ़ी लेने के लिए भीड़ लग गई. इस दौरान मंदिर प्रबंधन समिति के सदस्य तथा फोटोग्राफर संघ के लोग मौजूद थे.
रिपोर्ट : रवि कुमार