बिहार में फिर बड़ा हादसा, आतिशबाजी से घर में लगी आग, सिलेंडर फटा, 6 की मौत

बिहार में फिर बड़ा हादसा, आतिशबाजी से घर में लगी आग, सिलेंडर फटा, 6 की मौत

दरभंगा : पटना सहित बिहार में हादसों का दौर जारी है। कल यानी राजधानी पटना में एक निजी होटल में भंयकर आग लगने से छह लोगों की मौत हो गई थी। आज यानी शुक्रवार को बिहार के दरभंगा से एक बड़ी और भयावह खबर सामने आई है। बारात में आतिशबाजी के कारण एक घर में आग लग गई। जिससे एक ही परिवार के छह लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। बताया जा रहा है कि सिलेंडर फटने के कारण यह बड़ा हादसा हुआ है। घटना के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया।

आपको बता दें कि सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का जायजा लिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जानकारी के अनुसार, यह घटना दरभंगा जिले के अलीनगर प्रखंड के अंटोर गांव की है। यहां गांव में शादी समारोह चल रहा था। इस दौरान शादी में लोग आतिशबाजी कर रहे थे। इसी बीच किसी तरह आतिशबाजी की चिंगारी से घर में आग लग गई। देखते ही देखते आग इतनी फैल गई कि उसे बुझाना मुश्किल हो गया।

आतिशबाजी से घर में लगी आग :

जानकारी के मुताबिक, घर में रखे गैस सिलेंडर तक आग पहुंच गई और कुछ देर बाद सिलेंडर में जोरदार धमाका हो गया। इसके बाद दरवाजे पर रखे डीजल के ड्रम में भी आग लगई, जिससे मामला और भयावह हो गया। देखते ही देखते पूरे घर में आग की लपटें उठने लगी। हर तरफ चीख-पुकार मच गई। लोग जान बचाकर इधर-उधर भागने लगे। पूरे घर का सामान जलकर खाक हो गया। इस दौरान आसपास के इलाके में दहशत फैल गई।

दूर तक आग की लपटें नजन आने लगी। लोग आनन-फानन में सूचना पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी। इस घटना में एक ही परिवार के छह लोग आग की चपटे में आ गए, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। इस मामले को लेकर दरभंगा के डीएम राजीव रौशन ने कहा कि घटना की जांच के लिए टीम रवाना हो गई है। आतिशबाजी आतिशबाजी आतिशबाजी

यह भी पढ़े : होटल में लगी भीषण आग से 6 की मौत, राहत बचाव जारी

Share with family and friends: