गोपालगंज : शराबबंदी लागू होने के बावजूद बिहार में शराब तस्करी का धंधा लगातार सक्रिय है। दूसरे राज्यों से अवैध तरीके से शराब मंगाकर बिहार में खपाने की कोशिशें लगातार जारी रहती हैं। हालांकि उत्पाद विभाग और बिहार पुलिस ऐसे तस्करों के मंसूबों को नाकाम करने के लिए लगातार अभियान चला रही है। इसी क्रम में गोपालगंज पुलिस को एक और बड़ी सफलता मिली है।
पुलिस ने मौके से कंटेनर में सवार 2 तस्करों को गिरफ्तार कर लिया
कुचायकोट थाना पुलिस ने एनएच-27 बलथरी चेकपोस्ट के नजदीक चेकिंग के दौरान एक कंटेनर ट्रक से 5019.48 लीटर विदेशी शराब बरामद की है। पुलिस ने मौके से कंटेनर में सवार दो तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार दोनों युवक बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के रहने वाले बताए जा रहे हैं तथा यह भारी मात्रा में शराब लेकर मुजफ्फरपुर जा रहे थे। गिरफ्तार तस्करों की पहचान जितेंद्र पासवान और बिरजू कुमार दोनों मुजफ्फरपुर के निवासी हैं।
कंटेनर ट्रक भारी मात्रा में शराब लेकर गोपालगंज होते हुए आगे की ओर जा रहा था
पुलिस के अनुसार, कंटेनर ट्रक भारी मात्रा में शराब लेकर गोपालगंज होते हुए आगे की ओर जा रहा था। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने चेकपोस्ट पर वाहन को रोका और तलाशी के दौरान शराब के बड़े जखीरे का खुलासा हुआ। बरामद शराब की कीमत लाखों रुपए आंकी जा रही है।

कुचायकोट थाने की इस कार्रवाई को शराब तस्करी के खिलाफ बड़ी सफलता माना जा रहा है
कुचायकोट थाने की इस कार्रवाई को शराब तस्करी के खिलाफ बड़ी सफलता माना जा रहा है। कुचायकोट थाना अध्यक्ष दर्पण सुमन ने बताया कि कुचायकोट थाना की पुलिस ने कंटेनर ट्रक को जब्त करते हुए मामला दर्ज किया है और आगे की जांच जारी है। पुलिस यह भी पता लगाने में जुटी है कि इस शराब खेप को कहां से लोड किया गया था और इसे आगे किन लोगों तक पहुंचाया जाना था। शराबबंदी को सख्ती से लागू करने के लिए गोपालगंज पुलिस लगातार वाहनों की चेकिंग और विशेष अभियान चला रही है, जिससे जिले में शराब तस्करी पर रोक लग सके।
यह भी पढ़े : गोपालगंज में मतगणना के दिन बड़ी वारदात टली, कुख्यात बाबर कार्बाइन-पिस्टल के साथ गिरफ्तार…
शैलेंद्र कुमार श्रीवास्तव की रिपोर्ट
Highlights

