Bokaro : बोकारो पुलिस और खनन विभाग की टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए दो वाहनों को जब्त किया है। हरला थाना क्षेत्र अंतर्गत सेक्टर-8 कालीबाड़ी समीप एक स्टोन चिप्स लोड हाइवा और उसके पीछे आ रही बालू लदे ट्रैक्टर को जब्त किया है।
ये भी पढ़ें- Breaking : राजधानी रांची और धनबाद के कई ठिकानों पर ईडी की ताबड़तोड़ छापेमारी…
Bokaro : गाड़ी मालिक के खिलाफ मामला दर्ज
हरला थाना पुलिस और खनन विभाग के इंस्पेक्टर सीताराम टुड्डू के संयुक्त सघन जांच के दौरान जप्त किया गया ट्रैक्टर में 100 घनफिट बालू तथा हाइवा में 550 घनफिट गिट्टी लदा पाया गया जिसे जप्त कर हरला थाना को सुपुर्द कर गाड़ी मालिक के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की अनुसंधान में जुट गई है।
ये भी पढ़ें- Ranchi : मुझे जिंदा नहीं रहना मैं जान दे दूंगी, रोंगटे खड़े कर देने वाली दरिंदगी की घटना, मामला दर्ज…
मौके से ट्रैक्टर चालक व हाइवा चालक फरार हो गए, वही खनन अधिकारी ने कहा कि गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की गई है जिसमें ट्रैक्टर और ट्रक को जप्त कर थाने को सौंप दिया गया है आगे की कार्रवाई की जा रही है।
बोकारो से चुमन की रिपोर्ट—
Highlights