लोकसभा चुनाव से पहले इंडिया गठबंधन को बड़ा झटका, इस सीट पर उम्मीदवार का नामांकन रद्द

लोकसभा चुनाव

Desk. लोकसभा चुनाव से पहले इंडिया गठबंधन को बड़ा झटका लगा है। मध्य प्रदेश की खजुराहो सीट से समाजवादी पार्टी की उम्मीदवार मीरा यादव का नामांकन रद्द कर दिया गया है। सीट शेयरिंग में यह सीट सपा के खाते में आई थी। अब चुनाव से पहले इंडिया गठबंधन की उम्मीदवार का नामांकन रद्द होने से बीजेपी को वॉकओवर मिलने की संभावना है।

22Scope News

बता दें पिछले साल मध्य प्रदेश के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस और सपा के बीच गठबंधन नहीं हो पाया था। इससे समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव काफी नाराज दिखे थे। लोकसभा चुनाव में सीट शेयरिंग के तहत खजुराहो सीट समाजवादी पार्टी को मिली थी। लेकिन चुनाव से पहले ही यह सीट सपा पार्टी के हाथ से फिसलती दिख रही है। पार्टी की उम्मीदवार का नामांकन पत्र को रिटर्निंग अफसर ने रद्द कर दिया है।

लोकसभा चुनाव की तारीख

बता दें कि, लोकसभा चुनाव की वोटिंग सात चरणों में होंगी। पहले चरण की वोटिंग 19 अप्रैल, दूसरे चरण की वोटिंग 26 अप्रैल, तीसरे चरण की वोटिंग 7 मई, चौथे चरण की वोटिंग 13 मई, पांचवें चरण की वोटिंग 20 मई, छठे चरण की वोटिंग 25 मई और सातवे चरण या अंतिम चरण की वोटिंग 1 जून को होगी। इस चुनाव की काउंटिंग 4 जून को होगी।

Share with family and friends: