गढ़वाः गढ़वा के जेलर अंजय श्रीवास्तव आज रांची जाने के क्रम में कार एक्सीडेंट में चोटिल हो गए हैं। जानकारी के अनुसार वे राजधानी रांची के होटवार जेलर का प्रभार लेने जा रहे थे। लातेहार पतकी में एक बंदर को बचाने के क्रम में कार पेड़ से टकरा गई। इस घटना में लातेहार जेलर बाल-बाल बचे हैं।
सीना व कमर में लगी है गंभीर चोट
गढ़वा जेलर सीट बेल्ट नहीं लगाए थे जिसकी वजह से सीना में व कमर में गंभीर चोट लगी है। बेहतर इलाज के लिए लातेहार अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां डाक्टर के द्वारा इलाज किया जा रहा है।
ये भी पढ़ें- Dhanbad Breaking-धनबाद एसएसपी ने 5 पुलिस पदाधिकारियों को किया निलंंबित
डाॅक्टर ने जेलर अंजय श्रीवास्तव को एक सप्ताह आराम करने की सलाह दी है। जानकारी के अनुसार जेलर के अंगरक्षक को भी मामूली चोट लगी है।