Big Breaking: ब्रजेश मेहरोत्रा बने बिहार के नए मुख्य सचिव

कुलगाम

पटना. बड़ी खबर बिहार की राजधानी पटना से आ रही है। ब्रजेश मेहरोत्रा बिहार के नए मुख्य सचिव बनाए गए हैं। इसको लेकर सामान्य प्रशासन विभाग ने आधिसूचना जारी कर दी है। वह 1989 बैच के आईएएस अफसर हैं।

इसके अलाव चैतन्य प्रसाद को बिहार के नए विकास आयुक्त बनाए गए हैं। साथ ही चैतन्य प्रसाद के पास जल संसाधन विभाग और राजस्व पार्षद के अध्यक्ष की भी जिम्मेदारी रहेगी।

ब्रजेश मेहरोत्रा बने नए मुख्य सचिव

बता दें कि बिहार के मुख्य सचिव आमिर सुबहानी ने वीआरएस लेने का ऐलान कर दिया है। हालांकि वे इस साल अप्रैल में रिटायर होने वाले है, लेकिन उन्होंने रिटायरमेंट से पहले ही वीआरएस लेना का फैसला लिया है। इसके बाद बिहार सरकार ने ब्रजेश मेहरोत्रा को नया मुख्य सचिव बनाया है।

Share with family and friends: